scorecardresearch
 

रोमांस करते नजर आएंगे 'तारे जमीं पर' के ईशान अवस्थी

'तारे जमीं पर' के सितारे दर्शील सफारी का कहना है कि बॉलीवुड में आमिर खान उनके गुरु हैं और भविष्य में वह उनके साथ और फिल्में करना पसंद करेंगे.

Advertisement
X
दर्शील सफारी और आमिर खान
दर्शील सफारी और आमिर खान

अभिनेता दर्शील सफारी ने बताया कि वह फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में आमिर खान के किरदार से प्रेरित हैं. वह एक टेलीविजन धारावाहिक में एक लड़की के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

धारावाहिक 'सुन यार ट्राई मार' में दर्शील एक किशोर का किरदार निभा रहे हैं. इसमें वह अपनी बचपन की दोस्त से प्यार करने लगते हैं और उसे प्रभावित करने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं.

'सुन यार ट्राई मार' का प्रसारण रविवार से बिंदास चैनल पर होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभी भी आमिर के साथ संपर्क में हैं? इस पर दर्शील ने कहा, 'हां, मैं आमिर अंकल के साथ संपर्क मैं हूं. वह मुझे सलाह देते हैं कि मुझे किस तरह का किरदार करना चाहिए और किस तरह के नहीं.'

दर्शील ने आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीं पर' में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया था.

Advertisement
Advertisement