scorecardresearch
 

शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल को उनके दूसरे बेटे के जन्म की बधाई

जाने माने टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल के घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ है. इस जोड़ी का एक बेटा और भी है, जिसका नाम अजाई है.

Advertisement
X

एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल के घर दूसरे बेटे की किल‍कारी गूंजी है. इस जोड़ी का एक बेटा और भी है, जिसका नाम अजाई है.

'कहीं तो होगा', 'काव्यांजलि', 'कुमकुम भाग्य' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए पहचाने जाने वाले शब्बीर ने यह खबर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर की. शब्बीर अहलूवालिया और कांची 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.

इससे पहले शब्बीर ने अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें कांची छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए थीं. यह तस्वीर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने गोद भराई पर क्लिक की थी. यह खबर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. रितेश ने ट्विटर पर लिखा, "यह अच्छा है. मेरे प्रिय मित्र कांची और शब्बीर को दोबारा माता-पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई.'

Advertisement

मशहूर बॉलीवुड जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी अपने दूसरे बच्चे के इंतजार में हैं उन्होंने भी शब्बीर और कांची को बधाई दी.

जेनेलिया ने लिखा, 'कांची और शब्बीर और मेरे लिटिल एंजेल अजाई को बहुत-बहुत बधाई.'

 

Advertisement
Advertisement