द कपिल शर्मा शो के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2015 में अब्बास मस्तान की फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं‘ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. इस फिल्म को दर्शकों का प्यार भी मिला. फिर 2017 में वे फिरंगी में नजर आए जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसके बाद से कपिल ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली है. अब रिपोर्ट्स हैं कि कपिल जल्द ही अपनी नई फिल्म साइन करने जा रहे हैं.
सूत्र के मुताबिक, कपिल एक नई फिल्म साइन करने की योजना बना रहे हैं. निर्माता कपिल शर्मा के साथ फिल्म करना चाहते हैं लेकिन अभी कपिल की तारीखों पर काम चल रहा है. इसके पीछे उनका शो द कपिल शर्मा शो है जो कि लंबा चलने वाला है. शो के शूटिंग शेड्यूल कुछ ऐसे हैं कि कपिल की डेट्स का फैसला नहीं हो पा रहा है. अब देखना ये होगा कि कपिल अपने इस प्लान को कितना और कैसे सक्सेसफुल करेंगे.
Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में गौहर खान, बोलीं 'गलती सबसे होती है...'
कपिल की पहली फिल्म रही थी सफल
कपिल शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार करूं से हुई थी. यह फिल्म 2015 में आयी और इस फिल्म में कपिल के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. फिल्म में कपिल के साथ अरबाज खान, वरुण शर्मा, एली अब्राम, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
Bigg Boss 15: ईशान-माइशा की बढ़ती नजदीकियां, घर के कोने में रोमांस, Unseen वीडियो वायरल
द कपिल शर्मा शो का कामयाब कारवां
द कपिल शर्मा शो भी एक नए जोश के साथ फिर से टीवी पर उतर चुका है. इस बार इस शो में काफी बदलाव भी देखने को मिले. जैसे शो का सेट काफी बदल चुका है और शो में दर्शकों को भी शो में आने की इजाजत मिल गई है. इस बार सुदेश लहरी भी इस शो का हिस्सा हैं.