बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड का वार में काफी ड्रामा हुआ. सलमान खान ने शो में जहां मस्ती की वहीं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास भी लगाई. काफी डांट-फटकार सुनने के बाद प्रतीक टूट गए और सलमान के जाने के बाद वे फूट-फूटकर रोने लगे. प्रतीक का यह ब्रेकडाउन देख गौहर खान का दिल पिघल गया है.
गौहर ने ट्वीट किया- 'गलती सबसे होती है, पर उसके आधार पर किसी का करियर या उसके हालात पर ये मुहर लगा देना कि वो सिर्फ रियलिटी शो से रियलिटी शो में ही जा पाएगा, यह एक यंग शख्स के लिए निराशाजनक बात होगी...हां प्रतीक अग्रेसिव है अपने गेम प्लान में, पर मैं उम्मीद करती हूं कि वो अपने बर्ताव में सुधार लाएगा! #BB15 #genuineplayeratleast'.
Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट्स से बोले Salman Khan - 'राज कुंद्रा भी समझ गया', शमिता ने ऐसे किया रिएक्ट
Galti sabse hoti hai , but to write off one’s career n state that he will only hop from one reality show to other can be very discouraging for someone young 😢..yes pratik is aggressive In his game plan but i truly hope gets better at his behaviour, ! #bb15 #genuineplayeratleast
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 9, 2021
Par taala toh andar se lagta hai naa ??? Nahaane ke liye insaan andar se lock karte hain , baahar se kundi nikaalna toh andar ka lock kaise khulta hai ??? Aise toh bahar se knock karne se bhi kaii baar darwaaza khul jata hai … #Mudda
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 9, 2021
गौहर ने एक अन्य ट्वीट में शो में प्रतीक की हरकत का बचाव करते हुए लिखा- 'ताला तो अंदर से लगता है ना? नहाने के लिए इंसान अंदर से लॉक करते हैं, बाहर से कुंडी निकालने से अंदर का लॉक कैसे खुलता है. ऐसे तो बाहर से नॉक करने से भी कई बार दरवाजा खुल जाता है...' इस ट्वीट से साफ है कि गौहर को प्रतीक की हरकत सिर्फ एक गेम प्लान लगा. उन्होंने प्रतीक की गलती पर एक शब्द नहीं कहा पर सलमान के सख्त रवैये पर टिप्पणी कर दी है.
#PratikSehajpal To err is human… u r killing it , stay strong and control ur aggression… you have a long way to go !#BiggBoss15 #WeekendKaVaar #ColorsTV @BeingSalmanKhan #BB #VootSelect
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) October 9, 2021
BB: बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, दरवाजे का लॉक तोड़ते दिखे प्रतीक सहजपाल, मचा बवाल
एक बात और कि गौहर ने अपने ट्वीट में प्रतीक सहजपाल को शो का सच्चा खिलाड़ी भी बताया है. गौहर के इस ट्वीट से तो यही लगता है कि वे आगे भी प्रतीक के सपोर्ट में नजर आएंगी. गौहर के अलावा शेफाली जरीवाला ने भी प्रतीक का साथ दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'तुम तो बहुत अच्छा खेल रहे हो...मजबूत बने रहो और अपने गुस्से पर काबू रखो...तुम बहुत आगे जाओगे.'