scorecardresearch
 

इमोशन के नाम पर कैसे TRP बटोरते हैं रियलिटी शो, चेतन भगत ने बताया सच

चेतन भगत ने एक्टर अमित साध संग उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की. भगत ने कहा कि लोग जैसा सोचते हैं टीवी पर आने वाले रियलिटी शो वैसे असली नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि टीआरपी के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के इमोशनल पलों का फायदा उठाते हैं. भगत ने ये भी कहा कि प्रोडक्शन टीम ने उन्हें भी शो पर चीखने-चिल्लाने के लिए कहा था.

Advertisement
X
चेतन भगत
चेतन भगत

अपनी किताबों के साथ-साथ बातों को लेकर चर्चा में रहने वाले लेखक चेतन भगत ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. अगर आपको याद हो तो चेतन भगत एक समय पर टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के जज हुआ करते थे. इस शो पर उन्होंने 'धमाकेदार' डांस करके भी दिखाया, जिसे देखनेवाला हर इंसान अपनी हंसी नहीं रोक पाया था. लेकिन अपनी बहादुरी के लिए उनकी तारीफ जरूर हुई थी. अब इसी रियलिटी शो से जुड़ा एक बड़ा खुलासा चेतन भगत ने कर दिया है. 

चेतन ने काले सच से उठाया पर्दा

चेतन भगत ने एक्टर अमित साध संग उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की. भगत ने कहा कि लोग जैसा सोचते हैं टीवी पर आने वाले रियलिटी शो वैसे असली नहीं होते हैं. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत में कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने डांस रियलिटी शो में बतौर जज हिस्सा लिया था. आगे चेतन भगत बोले- मैं भारत के लोगों तक उस शो के जरिए पहुंचा हूं और मैंने बहुत कुछ सीखा है.'

इसके बाद चेतन भगत ने शो के पीछे के काले सच का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि टीआरपी के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के इमोशनल पलों का फायदा उठाते हैं. उन्होंने कहा, 'वो शोषण भी करते हैं. मुझे याद है कि कोई रो रहा था और फिर प्रोडक्शन से कोई चिल्लाया, 'क्लोज अप ले, क्लोज अप ले, क्लोज अप ले.' फिर उस शख्स के चेहरे के सामने एक कैमरा आया और कोई चिल्लाया, 'इमोशन ले, रिएक्शन ले.' लेकिन वो सही में रो रहे थे. ये शायद परिवार के शादी के लिए राजी ना होने की बात पर था. उस समय वो शख्स सही में दुखी था, लेकिन प्रोडक्शन को नहीं पड़ी थी. यही रियलिटी टीवी है.'

Advertisement

प्रोडक्शन ने कहा लाउड हो जाओ

भगत ने कहा कि प्रोडक्शन टीम ने उन्हें भी शो पर चीखने-चिल्लाने के लिए कहा था. वह बोले- उन्होंने कहा था सर लड़ा करो थोड़ा आप. थोड़ा गुस्सा करो.' उन्होंने अंत में कहा, 'तो हां, लोग शो देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि यही असलियत है, लेकिन ये मिक्स्ड रियलिटी है.'

'नच बलिए 7', 2015 में टीवी पर आया था. एक्ट्रेस अमृता खनविलकर और उनके पार्टनर हिमांशू मल्होत्रा इसके विजेता बने थे. वहीं रश्मि देसाई और उनके एक्स पति नंदिश संधु, रनर अप रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement