'बिग बॉस 12' में इस बार 'वीकेंड का वार' बेहद खास रहा. इसकी वजह थी डबल इविक्शन और सुल्तानी अखाड़ा. सुल्तानी अखाडा में इस बार सलमान खान ने दो टीम को बुलाया. इनमें एक टीम का नाम था हैप्पी क्लब और दूसरी टीम थी वुल्फ पैक. हैप्पी क्लब में थे, दीपक, रोमिल और सुरभि. वहीं वुल्फ पैक में थे जसलीन, श्रीसंत और शिवाशीष. लेकिन इस बार जीत हुई श्रीसंत की वुल्फ पैक की.
Aaj ke Sultani Akhade mein hoga Happy Club aur Wolf Pack ke beech muqabla! Kaunsi team jeetegi aaj ka game? Dekhiye raat 9 baje! #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/U1tINwV7gi
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2018
इसके बाद इन तीनों जोड़ियों के बीच दमदार मुकाबला हुआ. सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में जहां सुरभि और जसलीन एक दूसरे की बातों का जवाब दिया वहीं रोमिल-श्रीसंथ और शिवाशीष-दीपक और जसलीन-सुरभि को अखाड़े में उतारा. ये मुकाबला बहुत जानदार रहा. कई बार तो इस मुकाबले को देखकर घरवाले भी हैरान रह गए.
इस मुकाबले में श्रीसंत ने अपना गुस्से का पहली बार सही इस्तेमालकिया. उन्होंने रोमिल पर कुश्ती के दांव-पेच लगाते हुए जीत हासिल की. दीपक को भी शिवाशीषा ने चित्त कर दिया. बता दें बिग बॉस 12' में अब तक का ये सबसे दिलचस्प सुल्तानी अखाड़ा रहा है.