जैसे एक इंसान को जीने के लिए हवा और पानी की जरूरत है. वैसे ही लगता है रिएलिटी शो बिग बॉस की हाई टीआरपी के लिए सलमान खान और राखी सावंत की जरूरत है. सुनने में अजीब लगा क्या? अरे भई हम क्या करें...ऐसा हर बार ही होता है.
बिग बॉस के सीजन 1 में फुल टाइम कंटेस्टेंट हो, चौथे सीजन में प्रीमियर एंट्री, 5वें सीजन का ग्रैंड फिनाले या फिर बिग बॉस का सीजन 6...14, 15 मतलब कोई भी सीजन हो. राखी का दिखना तो जैसे संजीवनी बूटी हो गया है. जैसे इस बिग बॉस रूपी रामायण के राम सलमान खान हैं, जो हर साल ना ना करते भी होस्ट के तौर पर एंट्री मार ही लेते हैं. वैसे ही राखी सावंत संजीवनी बूटी हो गई हैं. जो अक्सर ही मरते शो में जान फूंकने आ जाती हैं.
एंटरटेनमेंट के डोज में जरा सी गिरावट आई नहीं कि...ये पहुंची राखी अपने ड्रामा क्वीन का स्टिंट लिए. अपने-अपने अंदाज के लिए फेमस सलमान खान और राखी सावंत के कॉन्वरजेशन जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज साबित होते है. कंटेस्टेंट कोई भी हो, पर जब ये दोनों आ जाते हैं, तो व्यूवर्स को मिलता है...एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट...और सिर्फ एंटरटेनमेंट.
ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. सबूत है हमारे पास! वे आइकॉनिक मोमेंट्स जब राखी ने बिग बॉस की टीआरपी का टेम्परेचर ऐसा बढ़ाया कि मेकर्स ने उन्हे बार बार बुलाया. पढ़िए फिर पूरी खबर...
1. राखी के सपने में आए सलमान खान: अगर आप बिग बॉस के फैन हैं तो आप ये सीन भूल ही नहीं सकते. जब बिग बॉस की ये दो जीवन दायनी बूटी आमने सामने थी. बिग बॉस के सीजन 6 के दौरान राखी को कंटेस्टेंट के साथ कुछ दिन रहने का मौका मिला था. जब सलमान ने उन्हें बाहर बुलाया और पूछा कि आपको कल सपना आया था. क्या देखा? इस पर राखी ने कहा कि उन्होंने सपने में सलमान खान के साथ डांस किया. उन्हें सपने पूरा स्वर्ग लोक दिखाई दिया और साथ ही शाहरुख खान और आमिर खान भी दिखे. सलमान के एक्सप्रेशन और वन लाइनर आपको हंसने पर मजबूर ना करे तो कहिए!
2. राखी का जूली एक्ट, भूतनी बन डराया: मतलब ये भी कोई भूलने की चीज है! बिग बॉस 14 में राखी अपने फुल ड्रामा क्वीन अवतार में नजर आईं. उन्होंने मेकअप कर के डरावना चेहरा बनाया और जूली की आत्मा को अपने अंदर बुलाया. राखी ने जूली बनकर बिग बॉस के घर के लोगों को डराया और ऐसा एक्ट किया जैसे राम गोपाल वर्मा की फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही हों.
3. रुबीना के पति अभिनव पर आया दिल: राखी की ये अदाएं ही तो एंटरटेनमेंट का फुल तड़का लगाती हैं. जो कोई सोच ना सके, वो राखी कर जाती हैं. ऐसे ही एक बार राखी ने अपने पूरे बदन पर अभिनव शुक्ला का नाम लिख लिया. उन्होंने कन्फेस किया कि वो रुबीना दिलैक के पति अभिनव से प्यार करती हैं. अपने बदन पर अभिनव का नाम लिखकर राखी ने स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहन पूरे घर में राउंड मारा था. यही नहीं अपने प्यार के परचम को भी बुलंद किया था.
4. अर्शी खान पर बरसीं राखी: बिग बॉस का ये मोमेंट तो आप भूल ही नहीं सकते, क्योंकि इस पर तो यशराज मुखाते तक ने रैंट बना डाला था. राखी की बॉटल स्विमिंग पूल में फेंकी गई. तो राखी पता कैसे ना लगाए कि ये किसने किया. राखी बिग बॉस के कैमरे में देख कर पूछती हैं, अर्शी खान सामने से निकल जाती हैं. एक तो राखी को बॉटल फेंके जाने का गुस्सा, उस पर से कैमरे पर पासिंग शॉट दिया. बस राखी के अंदर का ज्वालामुखी फूट पड़ा और सुनिए फिर क्या से क्या बन गया.
5. डॉक्टर राखी सावंत की राय: बिग बॉस के सीजन 14 में शायद राखी ने सबसे ज्यादा धमाल मचाया है. राखी राहुल वैद्य की दुल्हन भी बनी, उनसे झगड़ा भी किया, फिर उन्हें डॉक्टर बन कर सलाह भी दी. राखी ने कहा कि उन्होंने कनाडा से MBBS की डिग्री ली है. राखी ने बताया कि आलू जरूर खाने चाहए, इससे दिल के ब्लॉकेज खुल जाते हैं. जिनको गैस प्रॉब्लम होती है, उन्हें रोज खाने चाहिए.
ये तो थे राखी के अब तक के वो कुछ पल जो हमें बहुत ज्यादा फनी लगे. वैसे तो राखी अक्सर ही शो में फुल ऑन तड़का मारती नजर आती हैं. खबरें हैं कि वो इस सीजन में भी बिग बॉस में एंट्री लेंगी. लेकिन कब और कैसे ये तो बिग बॉस ही जाने. 1 अक्टूबर से एंटरटेनमेंट का डेली डोज शो शुरू होने जा रहा है. आप बने रहिए हमारे साथ, पूरे अपडेट्स के लिए.