बिग बॉस 15 के इस सीजन में टीवी एक्टर जय भानुशाली और प्रतीक सेहजपाल के बीच काफी गहमागहमी दिखी. जय द्वारा प्रतीक को मां की गाली मिलते ही प्रतीक अपना आपा खो बैठते हैं और कांच तोड़ देते हैं. वीकेंड वॉर में सलमान की डांट के बाद भी दोबारा इनके बीच लड़ाई होती है और वापस जय मां की गाली देते हैं. जय के सपोर्ट में उनकी पत्नी और कई को-स्टार्स आए हैं, वहीं प्रतीक के सपोर्ट में उनकी क्लोज फ्रेंड व एक्ट्रेस पल्लवी गुप्ता हमसे उनकी जिंदगी के बारे में कुछ सीक्रेट्स शेयर करती हैं.
पल्लवी ने आज तक डॉट इन से बातचीत में कहा- बिग बॉस हाउस में प्रतीक जो भी गेम खेल रहा हो या जो भी स्ट्रैटेजी हो लेकिन आप नहीं देखेंगे कि प्रतीक किसी की मां या परिवार पर गाली दे रहा हो, लेकिन इन चीजों को लेकर प्रतीक निजी जिंदगी में काफी सेंसेटिव है. इसलिए अगर कोई उसके उस तार को छेड़ता है, तो वो अपना आपा खो बैठता है.
पापा ने बचपन में छोड़ा साथ
प्रतीक के पापा उनके साथ नहीं हैं. बचपन में ही उसके पापा ने उन्हें छोड़ दिया था. परिवार में प्रतीक, उसकी मां और बहन ही हैं. मां हमेशा बीमार रहती थीं, प्रतीक पर ही सारी जिम्मेदारी थी. वो कहते हैं न बचपन में ही वो बड़ा हो गया है. वो दिल्ली के पीतमपुरा में रहता है. बचपन से बहुत कुछ सहा है उसने. प्रतीक की दीदी प्रेरणा, चंढीगढ़ में रहती हैं. वो शादीशुदा हैं और उनका फिटनेस का बिजनेस है. मां दिल्ली में ही रहती है और प्रतीक यहां अपने सपने पूरे करने आया है.
मां के लिए कविताएं लिखता है प्रतीक
हर कोई अपनी मां से प्यार करता है लेकिन प्रतीक का मां के प्रति प्यार बहुत अलग है. वो अपनी मां के लिए कविताएं लिखता है. लॉकडाउन के दौरान मेरा ज्यादातर वक्त प्रतीक के साथ गुजरा है. मैं 13वें मंजिले पर रहती हूं और वो चौथे मंजिले पर, हमने ही उसे घर दिलवाया था. वो जो लॉकडाउन के चार महीने थे न, दिन रात हम साथ रहे हैं. मैंने उससे जितनी बातें की है, शायद ही कोई उसे जानता होगा. प्रतीक की मां बीमार रहती थी. उसने हमेशा अपनी मां और बहन को संभाला है. वो अपनी मां के क्लोज इसलिए भी है क्योंकि उसने उन्हें प्रॉब्लम से गुजरते देखा है. वो तो अपने परिवार का कर्ता-धर्ता है. जब पिता छोड़कर चले गए थे, तो प्रतीक 15 साल का रहा होगा. इस सदमे से उसकी मां बीमार रहने लगी थी.
प्रतीक में है तमीज
प्रतीक बेहद ही इमोशनल है, उसमें बहुत ही तमीज है. शो में जिस अग्रेशन की बात हो रही है, तो बताएं, इससे पहले कोई अग्रेसिव कंटेस्टेंट नहीं आया है क्या. आप 28 साल के लड़के से उम्मीद करते हैं कि वो तमीज दिखाए या 40 साल से इंसान से. जय ने मां की गाली दे दी, तो उसे सहन नहीं हुआ और फिर कांच तोड़ दिया उसने. हालांकि कांच तोड़ना सही नहीं था. लेकिन जय भी तो सही नहीं है.
उसकी मां साईं बाबा को बहुत मानती हैं
वीकेंड के वार के बाद मेरी आंटी (प्रतीक की मां) से बात हुई थी. उसकी मां ने कहा कि बेटा मैं बहुत लो फील कर रही हूं. अच्छा है, तूने कॉल कर लिया. वो साईं बाबा को बहुत मानती हैं, तो उन्होंने बताया कि कांच तोड़ने के ऐपिसोड के बाद वे बहुत उदास हो गई थीं और भगवान से दुआ कर रही थीं.
उर्फी जावेद ने किया बर्थडे आउटफिट फ्लॉन्ट, यूजर्स बोले- फीमेल रणवीर सिंह
वो मां को लेकर मैनियाक है
वो मां को लेकर मैनियाक है, वो अपनी मां को बेटी की तरह ट्रीट करता है. उसका गुस्सा होना लाजमी है, टीवी पर उसका गुस्सा देखकर कईयों ने कहा कि फेक है लेकिन सच तो यही है कि कोई मां को कुछ कहकर दिखा दे, वो उसे फोड़ देगा. अपनी मां के लिए वो पूरी दुनिया से पंगे ले सकता है. कितनी बार वो मां की बात कर रोने लगता है, उसका चेहरा लाल पड़ जाता था.
मां का सपना था, प्रतीक बिग बॉस जाए
आंटी जब दो दिन मुंबई आई थी, तो मेरे साथ रही थीं. उन्होंने बताया कि प्रतीक बहुत समझदार और जिम्मेदारियों को खूब समझता है. वो तो बचपन में ही बड़ा हो गया. मेरा सपना है कि प्रतीक बिग बॉस में जाए. वो दिल्ली में ही जिमिंग किया करता था. उसी दौरान उसने रोडीज का ऑडिशन दिया था. रिजेक्शन मिलने पर दो दिन वो सोता रहा. मेहनत करने के बाद लव स्कूल के लिए वो गया. आंटी ही चाहती थीं कि वो बिग बॉस में जाए और उसने उनका सपना पूरा कर दिया है.
दिनभर मां को वीडियो कॉल करता है
कल को उसकी मम्मी पर कोई बात आती है, तो वो शो से बाहर निकलने में एक सेकेंड नहीं लगाएगा. हम जानते हैं कि वो एक्टिंग नहीं कर रहा, मां के बारे में गलत सुनकर उसका खून खौल जाता है. पूरे दिन में वो लड़का 25-30 बार मम्मी से वीडियो कॉल कर पर बात करता है.