एक्ट्रेस शहनाज गिल के फैन्स 15 अक्टूबर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ भी शहनाज संग मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने पंजाब और दिल्ली में बंपर ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दमदार साबित होती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो थिएटर्स के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी है. वे फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कई थिएटर्स में तो हाउसफुल चल रहा है. बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और पब्लिक हॉलीडे पर इसे रिलीज करने का निर्णय लिया है. आज पूरे देश में दशहरा की धूम है.
दिखी बंपर ओपनिंग
मालूम हो कि फिल्म 'हौंसला रख' का जब ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो ऑडियन्स को यह खूब पसंद आया था. दो दिन में ट्रेलर को 13 मिवियन व्यूज मिल गए थे. फिल्म को भी दर्शकों का खास प्यार देखने को मिल रहा है. खासकर पंजाब और दिल्ली में. पहली बार 'बंपर' शब्द का इस्तेमाल किसी रीजनल फिल्म के रिलीज पर इस्तेमाल में लाया जा रहा है जो हिंदी सर्केट में भी पॉपुलर हो रही है.
'हौंसला रख' में दिलजीत दोसांझ के अलावा, सोनम बाजवा और शहनाज गिल लीड रोल में हैं. वहीं, गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंडा ग्रेवाल भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को कनाडा में शूट किया गया है. दिलजीत दोसांझ का किरदार फिल्म में एक एनआरआई का है, जिन्हें शहनाज गिल गलती से पत्नी के रूप में मिल जाती हैं. शहनाज फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला की भूमिका निभा रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद Shehnaaz Gill ने की काम पर वापसी, वायरल हुआ वीडियो
फिल्म में बेबी होने से पहले ही दिलजीत और शहनाज के बीच डिवोर्स हो जाता है. बच्चे के होने से पहले ही दोनों अलग हो जाते हैं. शहनाज, दिलजीत से बच्चे की कस्टडी लेने के लिए कहती हैं. बाद में दिलजीत को सोनम बाजवा से प्यार होता है, जिसमें बेबी और पिता दोनों ही सोनम को रिझाने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि, फिल्म में एक ट्विस्ट भी होता है. सोनम के दिलजीत की लाइफ में आने के बाद शहनाज गिल की भी दोबारा एंट्री होती है. पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. बता दें कि फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह ने किया है.