इंडिया का सबसे बड़ा शो बिग बॉस ओटीटी सिर्फ कुछ ही घंटों में वूट ऐप पर स्ट्रीम होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी के लॉन्च को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कई नई चीजें लेकर आ रहे हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 6 हफ्तों तक चलने वाले बिग बॉस ओटीटी को इंडिया के सबसे बड़े डायरेक्टर में शुमार करण जौहर होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. फैंस ये देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर करण जौहर की होस्टिंग सलमान खान की होस्टिंग से कितनी अलग होगी.
बिग बॉस की होस्टिंग को लेकर करण-सलमान के बीच हो सकता है कंपेरिजन
सलमान खान बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा नहीं होंगे. इस शो की पूरी जिम्मेदारी करण जौहर को सौंप दी गई है. करण जौहर का नाम होस्टिंग के लिए सामने आते ही आम जनता समेत कई सेलेब्स ने भी सलमान और करण के स्टाइल को लेकर दोनों की होस्टिंग के बीच तुलना करना शुरू कर दिया था. सलमान खान के बाद अब फैंस करण जौहर की होस्टिंग को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
सलमान खान V/S करण जौहर होने के कितने चांस?
सलमान खान आज बिग बॉस की पहचान बन चुके हैं. सलमान ने शो पर अपनी इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि आज बिग बॉस को सिर्फ सलमान खान के नाम से ही जाना जाता है या यूं कहें कि बिग बॉस का दूसरा नाम ही सलमान खान बन गए हैं. सलमान खान की होस्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. सलमान के कई फैंस बिग बॉस सिर्फ उन्हीं की वजह से देखते हैं. कंटेस्टेंट्स को गाइड करने से लेकर जरूरत पड़ने पर उनकी क्लास लगाने कतक सलमान कभी पीछे नहीं हटते.
Bigg Boss OTT: 'खत्म होने वाला है इंतजार', प्रीमियर से पहले सामने आया नया धमाकेदार VIDEO
Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने सेट पर मनाया बर्थडे, पेरेंट्स समेत अल्का याग्निक भी दिखीं साथ
होस्टिंग में भी सलमान खान का दबंग स्टाइल साफ तौर पर दिखाई देता है. कंटेस्टेंट्स के गलती करने पर वो उन्हें डाटते हुए भी देखे जाते हैं. दबंग सलमान की दबंग होस्टिंग के फैंस कायल हो चुके हैं. अब ऐसे में करण जौहर की बात करें तो उनका होस्टिंग स्टाइल सलमान खान से बिल्कुल अलग है. करण थोड़े खुशमिजाज नेचर के हैं. उन्हें मस्ती मजाक करना बेहद पसंद हैं. करण खुद भी कह चुके हैं कि वो वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं.
करण और सलमान में किसकी होस्टिंग फैंस को आएगी पसंद?
यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि सालों तक सलमान खान को बिग बॉस का होस्ट देखने के बाद करण जौहर को फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. क्या करण जौहर फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे? ऐसा भी हो सकता है कि बिग बॉस की होस्टिंग को लेकर हमें आने वाले समय में सलमान खान V/S करण जौहर देखने को मिले.