पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी 11 की एक अकेली ऐसी कंटेस्टेंट्स हैं, जो शो के शुरुआत से हर स्टंट को करने से पहले ही अबॉर्ट कर देती हैं. इस वीकेंड एपिसोड में भी निक्की तंबोली ने स्टंट ट्राई करने से पहले ही अबॉर्ट कर दिया, जिसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने निक्की को जमकर फटकार लगाई.
कंटेस्टेंट्स की बनाई गईं दो टीमें
खतरों के खिलाड़ी 11 को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हर हफ्ते मेकर्स कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है. एक टीम की कैप्टन श्वेता तिवारी हैं, जबकि दूसरी टीम का कैप्टन राहुल वैद्य को बनाया गया है. दोनों कैप्टन अपनी टीम के लिए कंटेस्टेंट्स को चुनते हैं, लेकिन निक्की तंबोली को कोई भी अपनी टीम में नहीं लेता है. अंत में निक्की को राहुल वैद्य की टीम में आना पड़ता है.
निक्की और अनुष्का के बीच हुआ फेस ऑफ
टीम के लिए सोलो स्टंट करने के लिए राहुल वैद्य की टीम से निक्की तंबोली का नाम सामने आया, जबकि श्वेता तिवारी की टीम से अनुष्का सेन का. इस स्टंट में दोनों कंटेस्टेंट्स को रेप्टाइल्स और कीड़ों के बीच हाथ डालकर चाबियां निकालनी थीं. लेकिन निक्की तो निक्की हैं, वो स्टंट ट्राई करने से पहले ही रोने लगीं और कहने लगीं कि उनसे नहीं हो पाएगा. शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने निक्की को स्टंट करने के लिए काफी मोटिवेट किया, राहुल वैद्य और विशाल ने भी निक्की को काफी समझाया, लेकिन निक्की ने स्टंट अबॉर्ट कर दिया.
Bigg Boss OTT: 'खत्म होने वाला है इंतजार', प्रीमियर से पहले सामने आया नया धमाकेदार VIDEO
Bigg Boss OTT: जब बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं नेहा भसीन, 'मोटा पेट' बताकर रोका था Video
निक्की पर भड़के रोहित शेट्टी
शो में एक और मौका मिलने के बावजूद निक्की तंबोली के स्टंट अबॉर्ट करने पर रोहित शेट्टी काफी गुस्से में दिखाई दिए. रोहित शेट्टी ने निक्की को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको ये समझना चाहिए कि आपके लिए ये प्रिविलेज है. रोहित शेट्टी ने निक्की को एहसास दिलाया कि टीम के 5 और कंटेस्टेंट्स उनपर निर्भर थे. उन्होंने निक्की से कहा कि उनका बर्ताव शो के प्रति ही नहीं बल्कि उनके अपने प्रोफेशन के प्रति भी अनादर है. रोहित शेट्टी अंत में कहते हैं कि सौरभ राज जैन हर तरह से उनसे ज्यादा बेहतर और डिजर्विंग कंटेस्टेंट थे.
अनुष्का सेन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल
वहीं, दूसरी ओर अनुष्का सेन ने स्टंट को बहुत शानदार तरीके से परफॉर्म किया. उन्होंने स्टंट को कंप्लीट किया और अपनी टीम को 10 प्वॉइंट दिलवाए. अनुष्का की परफॉर्मेंस से सब काफी खुश नजर आए.