बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स रहे मिलिंद गाबा हाल ही में शो से बाहर हो गए. उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी एविक्ट हुईं. घर से बाहर आने के बाद जब मिलिंद गाबा को सिद्धार्थ शुक्ला की खबर मिली तो वो बहुत शॉक्ड हो गए थे. उन्होंने इस बारे में बात की.
सिद्धार्थ की खबर सुन अंदर से हिल गया था- मिलिंद
ETimes TV से बातचीत में मिलिंद ने कहा- 'जब मैं बाहर आया और मैंने सिद्धार्थ की खबर सुनी तो इसने मुझे अंदर से हिला दिया. मैं इस खबर पर यकीन नहीं कर पाया. न मैं इसे हैंडल कर पाया और न ही स्वीकार. जो भी हुआ वो बहुत अनफेयर है और ये नहीं होना चाहिए था. बहुत गलत हुआ है...और जब मैंने सुना कि उसका निधन कैसे हुआ, उसका सिर शहनाज की गोद में था, मैं हिल गया. ये बहुत ही ट्रैजिक है.'
कभी माधुरी तो कभी ऐश्वर्या, कौन है वो PAK एक्ट्रेस जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की हैं दीवानी? Photos वायरल
'लोग कहते थे डाउनमार्केट लगता है सरनेम', इसलिए रवि शुक्ला से बने रवि किशन
आगे उन्होंने कहा- 'मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. माता रानी उनकी आत्मा को शांति दे. मुझे पता है कि वो हमारे साथ नहीं है, लेकिन वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे. जैसे मैं कहता हूं कि मैंने अपने बिग बॉस के सफर से लोगों को कमाया है. सिद्धार्थ ने अपने लाइफटाइम में बहुत से लोगों को, प्यार करने वाले फैंस को कमाया है. वो हमेशा प्रार्थनाओं में रहेंगे. मैं उनकी फैमिली के लिए भी प्रार्थना करता हूं.'
बता दें कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. अगले दिन 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार हुआ. 6 सितंबर को सिद्धार्थ के लिए प्रेयर मीट रखी गई.