scorecardresearch
 

BB14: जब जान ने घर के अंदर जाने के लिए काटे बाल, इमोशनल हो गई थीं सिंगर की मां

सीन‍ियर्स ने घर के अंदर आने के लिए जान कुमार सानू के सामने मोहोक कट हेयरस्टाइल रखने का प्रपोजल रखा, जिसके बाद जान ने बिना कुछ सोचे अपने बाल काटने के लिए हामी भर दी. उनके इस हेयरस्टाइल को देखकर जान की मां इमोशनल हो गई थीं.

Advertisement
X
जान कुमार सानू अपनी मां के साथ
जान कुमार सानू अपनी मां के साथ

बिग बॉस का घर लोगों की डेयर‍िंग का हमेशा टेस्ट लेता रहता है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 14 के 4 कंटेस्टेंट्स के साथ भी हुआ जब उन्हें घर के अंदर आने के लिए हार्ड टास्क दिया गया. सीन‍ियर्स ने घर के अंदर आने के लिए जान कुमार सानू के सामने मोहोक कट हेयरस्टाइल रखने का प्रपोजल रखा, जिसके बाद जान ने बिना कुछ सोचे अपने बाल काटने के लिए हामी भर दी. उनके इस हेयरस्टाइल को देखकर जान की मां इमोशनल हो गई थीं. 

टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में जान की मां रीटा ने इसपर चर्चा की. उन्होंने कहा- 'हां मुझे बहुत बुरा लगा और मैं भावुक हो गई थी जब मैंने उसे मोहोक हेयरकट करवाते देखा क्योंकि मुझे पता है वो अपनी बालों से कितना प्यार करता है. उसे बाल में तेल लगाना, शैंपू करना और बालों की देखभाल करने से प्यार है. उसके काफी घने बाल हैं'. 

वैसे जान की मां उसके इस अटेंप्ट से बहुत इंप्रेस हुई हैं. उन्होंने जान के कॉन्फ‍िडेंस को देखते हुए कहा- 'जब उसने यह हेयरकट लिया तब मैं चौंक गई थी, पर फ‍िर जिस तरह से वह मान गया था या उस बारे में उसने कोई सीन क्रिएट नहीं किया ना ही रोया, तो मुझे उसका वो कॉन्फ‍िडेंस पसंद आया'.

Advertisement

हाल ही में बिग बॉस 14 के घर में जान ने अपने पेरेंट्स सिंगर कुमार सानू और मां रीटा के अलगाव के बारे में बताया था. उन्होंने कहा- 'मेरे लिए मेरी मां ही दोनों पेरेंट का रोल निभाती हैं. जब मेरी मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं उसी वक्त मेरे पेरेंट्स अलग हो गए थे इसल‍िए बचपन से ही मैं उनके साथ रहा हूं. मेरी मां, मेरी मां भी है और मेरे पापा भी.'

जान ने जैस्मिन भसीन, सारा गुरपाल और बाकी लोगों को यह बताया. उन्होंने आगे कहा- 'बिग बॉस के घर में आने से पहले मुझे जिस बात की सबसे ज्यादा चिंता थी वो ये कि कौन अब मेरी मां का ख्याल रखेगा. मेरे पुराने स्कूल से मेरा प्यार, मेरी मां की वजह से ही है. मुझे लगता है कि प्यार सिर्फ एक ही इंसान के साथ हो सकता है और हमें उस एक इंसान के साथ ही होना चाहिए. मैं अपनी मां की तरह ही हूं'.


 

Advertisement
Advertisement