बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल हाल ही में शो के होस्ट करण जौहर को खरी-खोटी सुनाती हुई दिखाई दी थीं. दिव्या के करण जौहर की बेइज्जती करने पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है. अर्शी ने कहा कि दिव्या को किसी की इज्जत करना नहीं आता है और करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के लिए परफेक्ट होस्ट हैं.
करण जौहर को फेयर होस्ट मानती हैं अर्शी
अर्शी ने SpotboyE.com को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है करण जौहर एक फेयर होस्ट हैं. जिस तरह दिव्या करण की बेइज्जती कर रही हैं, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वो खुद को टीवी रियलिटी शोज की क्वीन समझती हैं.लेकिन मुझे लगता है कि उनकी ये गलतफहमी जल्द ही दूर होगी."
अर्शी ने दिव्या को प्रियंका जग्गा से किया कंपेयर
अर्शी ने आगे कहा, "अगर दिव्या का ऐसे ही बिहेवियर रहा और वो इसी एटीट्यूड के साथ खेलती रहीं तो वो दूसरी प्रियंका जग्गा बन जाएंगी. उनके साथ कोई प्रोडक्शन या चैनल काम नहीं करेगा."
सना मकबूल संग डिनर डेट पर विशाल, शादी के सवाल पर बोले- निकाह होगा
BB: शमिता की गर्दन पर राकेश ने बनाया टैटू-दी मसाज, KISS के बाद 'इश्क वाला लव' पर रोमांटिक डांस
अर्शी ने आगे कहा, "दिव्या शो में खुद को और अपने बॉयफ्रेंड को नीचा दिखा रही हैं, जो एक अच्छा लड़का है. वो करण जौहर को विकास गुप्ता मान रही हैं, जो उनके लास्ट शो एस ऑफ स्पेस में होस्ट थे. दिव्या बहुत बड़ी गलती कर रही हैं और उन्हें तुरंत इसे सुधार लेना चाहिए."
अर्शी को दिव्या लगती हैं इरिटेटिंग
अर्शी ने आगे कहा, "दिव्या के बारे में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा इरिटेट करती है वो यह है कि वो यह कहती रहती हैं कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है. बाहर कई ऐसे लोग हैं, जो इस शो में आने के लिए बेताब रहते हैं, जिसके लिए वो खुद भी थीं. लेकिन जब वो शो में आ गईं तो वो इस तरह बिहेव कर रही हैं."