बिग बॉस के घर में काम्या एकमात्र ऐसी हैं जो टफ हैं और अपनी बात सीधे कहने में यकीन रखती हैं. हाल ही मे उन्हें भावनात्मक रूप से थोड़ा कमजोर देखा गया. वे अपनी बेटी को याद करके रो रही थीं. रतन राजपूत के घर के जाने के बाद से ही वे बार-बार रो पड़ रही हैं और जब से उन्होंने दरवाजे को खुला हुआ देखा है, वे तब से घर जाकर अपनी बेटी से मिलना चाहती हैं.
यही नहीं, वे अपने अतीत के बारे में भी दिल खोलकर बातें करती हैं जहां वे बताती हैं कि बिग बॉस के घर में आने से एक महीने पहले ही उनका तलाक हुआ था. अकेलेपन को झेल ना पाने की वजह और अपने डिप्रेशन से उबरने के लिए वे घर में आई थीं.
उन्हें इस बात का पछतावा भी होता है कि वे अपनी चार साल की बेटी को घर छोड़ आई हैं. वे दोबारा घर जाना चाहती हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बेटी से मिलने की काम्या की हसरत को जल्द पूरा कर दिया जाए.
