scorecardresearch
 

BIGG BOSS-7: तबादले के साथ 'ब्रेक' हुई जोड़ियां

बिग बॉस में आज एक नया मोड़ देखने को मिलेगा, पिछले हफ्ते घर में सभी सदस्यों के पाले बदल दिए गए थे. आज भी तबादले को अंजाम दिया जाएगा. इस बार प्रेमी जोड़ों को अलग कर दिया गया और एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वालों को एक साथ कर दिया गया.

Advertisement
X

बिग बॉस में आज एक नया मोड़ देखने को मिलेगा, पिछले हफ्ते घर में सभी सदस्यों के पाले बदल दिए गए थे. आज भी तबादले को अंजाम दिया जाएगा. इस बार प्रेमी जोड़ों को अलग कर दिया गया और एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वालों को एक साथ कर दिया गया.

तबादले की घोषणा के बाद अरमान और काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. अरमान से ऐसे दो नाम लेने के लिए कहा गया, जिन्होंने लग्जरी बजट टास्क में सबसे कम काम किया है जबकि काम्या से जन्नतवासियों में से ऐसे दो नाम लेने के लिए कहा गया जिन्होंने सबसे ज्यादा योगदान दिया.

इन लोगों ने अपने ग्रुप से बात की सबसे और अच्छा काम करने वालों में काम्या और एंडी का नाम लिया गया जबकि खराब काम करने वालों में अरमान और कुशाल का. हालांकि कुशाल इस फैसले से खुश नहीं होता है और रोने लगता है. गौहर उन्हें मनाती है और नॉर्मल करती है.

तनिषा अरमान को लेकर परेशान दिखती है और उन्हें छोड़ना नहीं चाहती है. सीमा पार, काम्या और एंडी अपने दोस्तों से विदा होते हुए आंसू बहाते हैं. आखिरकार तबादला हो जाता है. लेकिन बिग बॉस नया मोड़ ले आते हैं. प्रत्येक जहन्नुमवासी से एक नाम मांगा जाता है जिसे वे जन्नत मे नहीं देखना चाहते हैं और उसकी जगह बदलना चाहते हैं. देखें अब यह तबादला क्या नया गुल खिलाता है.

Advertisement
Advertisement