scorecardresearch
 

Bigg Boss 17: फिनाले से पहले शो से बाहर हुए Vicky Jain, सच हुई Munawar Faruqui की भविष्यवाणी!

विक्की जैन ने जब बिग बॉस हाउस में कदम रखा, तो लोग उन्हें अंकिता लोखंडे के हसबैंड के तौर पर जानते थे. पर विक्की ने अपने गेम से ऑडियंस के साथ-साथ बिग बॉस को भी हैरान कर दिया. माना जा रहा था कि विक्की शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक होंगे. पर मेकर्स ने विक्की को फिनाले की रेस से बाहर कर दिया है. 

Advertisement
X
विक्की जैन
विक्की जैन

बिग बॉस 17 के फिनाले में अब बस 5 दिन बचे हैं. फिनाले से पहले विक्की जैन बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुके हैं. फैन क्लब पर उनके एलिमिनेशन की चर्चा है. विक्की के एलिमिनेशन की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है. हालांकि, अब तक इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है. 

बिग बॉस से बाहर हुए विक्की 
विक्की जैन ने जब बिग बॉस हाउस में कदम रखा, तो लोग उन्हें अंकिता लोखंडे के हसबैंड के तौर पर जानते थे. पर विक्की ने अपने गेम से ऑडियंस के साथ-साथ बिग बॉस को भी हैरान कर दिया. विक्की ने पॉपुलर यूट्यूबर्स और एक्टर्स के बीच खुद को साबित किया. जनता हो या सेलेब्स हर कोई उनका फैन बन गया. माना जा रहा था कि विक्की शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक होंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. मेकर्स ने विक्की को फिनाले की रेस से बाहर कर दिया है. 

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में डबल एलिमिनेशन हुआ. आएशा खान के बाद ईशा मालवीय शो से बाहर हो गईं. इसके बाद अरुण, मुनव्वर, अंकिता, मनारा, विक्की और अभिषेक फिनाले के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गये. पर बिग बॉस को फिनाले से पहले शो में ट्विस्ट लाना था. इसलिए उन्होंने मिड वीक एक इवेक्शन रखा. इस इवेक्शन के दौरान विक्की को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

Advertisement

सच हुई मुनव्वर की भविष्यवाणी 
विक्की को जिस तरह का फीडबैक मिले रहे थे, उससे वो खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे. उन्हें लगता था कि वो जीतें या ना जीतें, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह जरूर बनाएंगे. पर कुछ दिन पहले ही बिग बॉस हाउस में विक्की और मुनव्वर के बीच बड़ा झगड़ा हुआ. इस झगड़े में मुनव्वर ने विक्की से कहा था कि 'तुझे टनल तक छोड़ कर आऊंगा.' इससे पहले मुनव्वर ने समर्थ के लिए भी यही कहा था कि 'तुझे टनल तक छोड़ कर आऊंगा.' दोनों कंटेस्टेंट के लिए कही गई मुनव्वर की बात सच हुई. विक्की और समर्थ दोनों ही शो से आउट हो चुके हैं. 

विक्की के एलिमिनेशन की वजह अंकिता लोखंडे भी बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स नहीं चाहते थे कि फिनाले में अंकिता और विक्की के वोट्स डिवाइड हों. इसलिए उन्होंने विक्की को आउट करने का फैसला लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement