scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 Shukravaar ka Vaar: दो हफ्तों बाद घरवालों की खुली सलमान के गाने से नींद, प्रियंका ने सौंदर्या को कहा- दोगली

सलमान खान के सॉन्ग 'अल्लाह दुहाई' से खुली घरवालों की नींद. दो हफ्तों में पहली बार घरवालों के लिए सॉन्ग बजा है, वरना हर रोज घरवाले बिग बॉस एन्थम गाकर अपनी नींद खोलते थे. सलमान खान आज शुक्रवार के वार के बॉस हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

'बिग बॉस 16' का दूसरा हफ्ता खत्म होने को है. जिस तरह हर रोज इस घर में यारी-दोस्ती और इक्वेशन के किस्से बदलते नजर आए, उसी तरह घर में दूसरी बार आए सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स के बीच फूट डालकर गए. बिग बॉस ने इस शुक्रवार के वार का टास्क सलमान खान को शायद यही दिया था कि वह घर के अंदर जाकर सबकी पोल खोलें. सौंदर्या और प्रियंका के बीच तो सलमान ने आग लगाई ही. साथ ही घर में आईं परिणीति चोपड़ा ने अब्दू रोजिक के लिए अपनी दीवानगी भी जाहिर की. 

दो हफ्ते बाद बजा मॉर्निंग सॉन्ग
सलमान खान के सॉन्ग 'अल्लाह दुहाई' से खुली घरवालों की नींद. दो हफ्तों में पहली बार घरवालों के लिए सॉन्ग बजा है, वरना हर रोज घरवाले बिग बॉस एन्थम गाकर अपनी नींद खोलते थे. सलमान खान आज शुक्रवार के वार के बॉस हैं. आज बिग बॉस नहीं, बल्कि सलमान खान शो चलाएंगे. हालांकि, सलमान खान ने अबतक घर में तो एंट्री नहीं ली है, लेकिन घरवालों के साथ वह टास्क जरूर खेल रहे हैं. सलमान खान एक रूम में हैं, माइक पर बोल रहे हैं. एक रूम में कई तरह के जूस उपलब्ध हैं. कंटेस्टेंट्स को बताना है कि सामने वाला कंटेस्टेंट कैसा है. उस कंटेस्टेंट को यह जूस पीना है. सृजिता को गोरी ने शातिर शिकंजी और कड़वी जुबान का जूस पिलाया. अर्चना ने सौंदर्या को बुलाया और उन्हें लालची लौकी और घमंडी गाजर का जूस पिलाया. सौंदर्या ने अर्चना को खड़ूस कद्दू, लालची लौकी, जबान कड़वी और पलटू प्याज कहकर उन्हें बुलाया. 

Advertisement

शालीन ने सैंदर्या को कड़वी जुबान बताया और 80 फीसदी जूस यही लिया. सलमान, शालीन के निर्णय से शॉक्ड थे, क्योंकि कल तक तो शालीन, सौंदर्या को पप्पियां दे रहे थे. अब उन्हें पलटू प्याज और कड़वी जुबान बता रहे हैं. 

सलमान ने खेला घरवालों संग टास्क
सलमान खान ने दूसरा टास्क साजिद को दिया है. टीना के पास से उनका टेडी बियर लाना है, सुम्बुल के पास से उनके पिता की फोटो, गौतम के पास से शूज और शालीन के पास से उनका शेकर. इसमें साजिद, अब्दू की मदद ले रहे हैं. सुम्बुल की फोटो साजिद रख चुके हैं. दूसरी बारी में शालीन का शेकर लेकर साजिद आए. तीसरी बारी में टीना का टेडी बियर अब्दू लेकर आए, वह भी तौलिए में लपेटकर. और चौथी बारी में गौतम की जैकेट लेकर अब्दू आए. लेकिन वह जैकेट नहीं, हुडी थी. साजिद रूम में गए और गौतम की जैकेट लेकर वापस आए और उसे अपनी जगह पर वापस रख दिया. अब साजिद और अब्दू दोनों ही गौतम के शूज लेकर जाने की फिराक में हैं. अब्दू ने रूम में गौतम के शूज रख दिए हैं. साजिद और अब्दू दोनों ने ही यह टास्क पूरी शिद्दत के साथ किया और काफी कम समय में भी. 

Advertisement

अब्दू हुए गायब
अभी खेल खत्म नहीं हुआ है. साजिद के अलावा इस बारी अब्दू को छिपाना है. जिन चार कंटेस्टेंट्स की चीजें साजिद और अब्दू ने छिपाई हैं, उन्हें इसके बारे में भनक तक नहीं है. साजिद, अब्दू को एक्टिविटी एरिया में 40-45 मिनट के लिए बिठा देते हैं. साजिद, बड़ी ही चालाकी के साथ घरवालों को पागल बनाते हैं और अब्दू नहीं मिलते तो उन्हें ढूंढने लगते हैं. साजिद इसकी कम्प्लेन्ट बिग बॉस से भी करते हैं कि अब्दू मिल नहीं रहे हैं. सभी घरवाले अब्दू को ढूंढ रहे हैं. निमृत, शिव, मान्या सभी मिलकर अब्दू को ढूंढ रहे हैं. सलमान खान का हाथ पकड़कर अब्दू घर में दोबारा एंट्री लेते हैं. 

सलमान खान ने घर में आकर उन चार कंटेस्टेंट्स की गायब हुईं चीजों के बारे में बताया जो साजिद ने चुराई थीं. इसके साथ ही सलमान बताते हैं कि अर्चना पूरा देश आपको पसंद कर रहा है, जिसे सुनकर वह इमोशनल हो जाती हैं. कहना पड़ेगा अर्चना दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट दे रही हैं. अंकित के लिए सलमान ने घरवालों से तालियां बजवाईं. घर में जल्लाद घरवालों की गायब हुईं वो चार चीजें लेकर आते हैं. अब्दू, जल्लाद से फाइट करते हैं. सभी काफी मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधु घर में फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' को प्रमोट करने केलिए घर में आए हैं. परिणीति बिग बॉस शो को काफी पसंद करती हैं. अब्दू की परिणीति बहुत बड़ी फैन हैं. अब्दू से एक्ट्रेस गुजारिश करती हैं कि वह एक गाना गाकर सुनाएं. हार्डी संधु, एमसी स्टैन के बहुत बड़े फैन हैं. इस बात को सुनकर रैपर शॉक्ड रह जाते हैं. एमसी स्टैन अपना एक रैप सुनाकर सभी का दिल जीत लेते हैं. 

स्टेज पर सुम्बुल के पापा की एंट्री होती है. वह सुम्बुल को बताते हैं कि टीना दत्ता और शालीन भनोट दोनों ही उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके पिता का कहना है कि जो सुम्बुल एक्चुअल में हैं, वह वो नहीं दिख रही हैं. दूसरे पर डिपेंड होकर नहीं, बल्कि खुद को जोश से भरकर इस गेम को खेलना है. अंकित और अर्चना के साथ गौतम की सुम्बुल के पापा ने तारीफ की. उन्होंने जिस तरह से सुम्बुल को सपोर्ट किया, उसको लेकर उन्होंने सराहना की. 

 

Advertisement
Advertisement