सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार लेकर टीवी स्क्रीन्स पर आए. उन्होंने बिग बॉस 16 के घरवालों से बात की और गेम भी खेले. शो के अंत तक सलमान खेल-खेल में घरवालों के बीच भेद डालकर चले गए, जिसके बाद सभी के बीच खूब प्लानिंग होने लगी. अंकित गुप्ता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप बाहर कहते हैं कि बकवास शो है, बकवास स्क्रिप्ट है. तो अब आप इस शो में अपने लिए आए हैं. आप अपने लिए खुद बात कर रहे हैं. खुद से अच्छे से खेलों, अपनी बात कहो. पूरे एपिसोड में ढेरों मजेदार चीजें हुईं. पढ़ें शनिवार के एपिसोड की अपडेट्स.
सलमान ने खेला साम धाम दंड भेद गेम
शनिवार के एपिसोड में साम दाम दंड भेद का खेल हुआ. सलमान ने घरवालों से हिट और फ्लॉप सदस्य का नाम पूछा. हिट सदस्य को हार पहनाया जाएगा और फ्लॉप के मुंह पर फोम मारा जाएगा. शिव ने अब्दू को हार पहनाया और शालीन को फोम मारा. निम्रत ने गौतम को हिट बताया और प्रियंका को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका की बातें और अप्रोच उन्हें सही नहीं लगती है.
गोरी ने अंकित को फ्लॉप और हिट एमसी स्टैन को बताया. उन्होंने कहा कि अंकित फ्लॉप इसलिए हैं क्योंकि वो ज्यादा बात नहीं करते और घुलते मिलते हैं. अपने में रहते हैं. सौन्दर्य ने हिट टीना को और फ्लॉप को अंकित बताया. उन्होंने कहा कि अंकित से ज्यादा बात नहीं हुई है. अब्दू के मुताबिक, अर्चना फ्लॉप और हिट गौतम है, क्योंकि उनका दिल अच्छा है.
इस टास्क में मान्या और सृजिता के बीच तकरार देखने को मिली. मान्या के लिए गौतम हिट और सृजित फ्लॉप हैं. वहीं सृजिता ने गौतम हिट और मान्या को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि मान्या की इमेज फेक है. उन्हें लगता है कि उन्होंने ही कुछ किया है. प्रियंका के लिए हिट शिव और फ्लॉप निम्रत है. उन्होंने कहा कि शिव पर्सनल नहीं लेते गेम को गेम की तरह खेलते हैं और निम्रत चीजों को पर्सनल ले लेती हैं. साजिद ने सभी को हैरान करते हुए अब्दू को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं.
नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना ने की बिग बॉस में एंट्री
नीना गुप्ता ने कहा कि मुझे अपनी फिल्म में किसी बूढ़ी औरत का रोल दे दो. सलमान खान ने कहा कि आप अभी बूढ़ी नहीं हुई हैं. रश्मिका ने सलमान खान से उनका फेमस डायलॉग 'लाइफ में कभी भी तीन चीजें अंडरएस्टिमेट मत करना आई, मी और मायसेल्फ', तेलुगू में बुलवाया. इसके बाद सलमान ने खुद से आप डेविल के पीछे और डेविल आपके पीछे डायलॉग को रश्मिका को तेलुगू में सुनाया, जिससे वह बेहद खुश हो गईं. इसके बाद उन्होंने सामी सामी सॉन्ग पर रश्मिका संग डांस किया.
सलमान ने घरवालों के साथ खेल गेम
इसके बाद नीना और रश्मिका बिग बॉस के घर में मी टीवी के जरिए गए. अपने मजेदार अंदाज में सलमान खान ने घरवालों से दोनों सेलेब्स को मिलवाया. उन्होंने घरवालों के खूब मजे भी लिये. शालीन को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक्टर हैं ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन. सुम्बुल को सलमान खान ने चुलबुल बताया. वहीं अर्चना के लिए कहा कि ये नेता और अभिनेता हैं, जिन्होंने एक पार्टी का टिकट लेकर उसे डुबो दिया.
इसके बाद शुरू हुआ दाम का खेल. शालीन को एक पैकेट चिकन के लिए चिकन डांस करना पड़ा. इसके बाद मान्या को कहा गया कि वह बिग बॉस के अगले आदेश तक कोई काम नहीं करेंगी. इसके लिए उन्हें ईमानदारी से घरवालों को सैश पहनाने थे. फुटेज की भूखी का टैग प्रियंका चहर चौधरी, सौन्दर्या शर्मा और अर्चना गौतम को मान्या ने दिया.
फिर अर्चना को टास्क दिया गया. उन्हें एमसी स्टैन को मानना था कि वो अपने 80 हजार के जूते उन्हें दे दे. इसके बदले अर्चना को दूध की थैली मिलनी थी. सलमान ने कहा कि ये जूते स्टैन को वापस नहीं मिलेंगे. इसे लेकर स्टैन नहीं माने. उन्होंने अर्चना से कहा दूध क्या मैं तुम्हें गाय दूंगा. खेल के खत्म होने के बाद रश्मिका और नीना के बिग बॉस 16 से जाने से पहले घरवालों ने एक-एक करके पुष्पा फिल्म का 'झुकेगा नहीं' डायलॉग बोला और सामी सामी गाने पर डांस भी किया.
कैप्टेन्सी को लेकर हुआ टास्क
भेद के खेल में सलमान खान ने कंटेस्टेंट से कहा कि उन्हें कुछ ऐसा बोला जाएगा कि उन्हें अपनी राय के हिसाब से एक शख्स को चुनना होगा. अंकित ने गोरी का नाम लिया, साजिद ने अब्दू का और प्रियंका ने निम्रत का नाम लिया. सृजिता ने टीना का नाम लिया. सुम्बुल ने प्रियंका का नाम लिया. शालीन ने अंकित का नाम लिया. सभी ने नाम लेने के लिए अपने-अपने कारण बताए.
इसके बाद कैप्टन्सी को लेकर घरवालों को टास्क दिया गया. यहां प्रियंका ने सृजिता को गोद में उठाया, गोरी ने शिव को उठाया और निम्रत ने गौतम को उठाया. गोरी को इस टास्क में दंड मिला, क्योंकि वह हार गई थीं. इसके बाद नॉमिनेटेड घरवालों में से एक को बाहर करने का समय आया. सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा.
अर्चना ने खाने को लेकर किया हंगामा
रात को अंकित गुप्ता के नेचर को लेकर प्रियंका चहर चौधरी ने बात की. प्रियंका ने कहा कि अंकित जैसा उनके साथ व्यवहार कर रहे हैं वो इसे इग्नोर नहीं कर पा रही हैं. वह नहीं चाहती हैं कि उनकी दोस्ती खराब हो. लेकिन अंकित चीजों को मुश्किल बना रहे हैं. वहीं एमसी स्टैन और सौन्दर्या से बात करते हुए टीना दत्त ने कहा कि शालीन और गौतम किसी भी लड़की को आगे नहीं आने दे रहे हैं.
आगे चलकर अर्चना गौतम का पारा खाना बनाने और खाने को लेकर घर में हंगामा मचा दिया. उन्होंने सौन्दर्या, गौतम, निम्रत और प्रियंका के साथ बहस की. अर्चना ने सभी को पागल बताया और सभी पर चिल्लाना शुरू कर दिया. अर्चना का पारा इतना चढ़ गया था कि उन्होंने खूब लड़ाई की और निम्रत की एक ना सुनी. इस लड़ाई के चक्कर में सभी एक दूसरे से बहस करने लगे और निम्रत फूटफूट कर रो पड़ीं.