बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत आज रात से हो रही हैं. टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में हर बार की तरह इस बार भी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे शिरकत करने वाले हैं. इनके साथ मॉडल मान्या शर्मा, डायरेक्टर साजिद खान और सिंगर अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं.
साथ दिखेंगे प्रियंका-अंकित
इस बार शो में 'उड़ारियां' सीरियल के एक्टर्स प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता साथ नजर आने वाले है. सीरियल में अपनी केमिस्ट्री को लेकर दोनों की खूब चर्चा होती थी. दोनों को साथ देखना दर्शकों को भी खूब पसंद था. अब दोनों साथ में बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रियंका और अंकित को रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की तरफ देखते हुए देखा जा सकता है.
ये वीडियो शो के प्रीमियर का है. सलमान खान प्रोमो वीडियो में प्रियंका और अंकित से पूछ रहे हैं कि उनका रिश्ता कैसा है. इसपर प्रियंका चौधरी जवाब देती हैं- बेस्ट फ्रेंड्स. फिर वह कहती हैं कि उनका और अंकित का रिश्ता बहुत स्पेशल है. वह दोनों साथ ना भी हों, तो एक दूसरे की केयर रखते हैं.
वैसे दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी जबरदस्त है. इसी वजह से फैंस को लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि दोनों अफेयर की खबरों को गलत बताकर एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताते आए हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में दोनों का प्यार का प्यार परवान चढ़ता है या नहीं.
घरवालों को मिलने वाली है वॉर्निंग
अंकित और प्रियंका के अलावा बिग बॉस 16 का एक और प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट्स को किसी ना किसी वजह से डांटते नजर आ रहे हैं. इसमें राजीव अदातिया, विशाल आदित्य सिंह और बिग बॉस 15 के सभी घरवाले शामिल हैं. वीडियो पर लिखा है कि अब घरवालों को स्ट्रिक्ट वॉर्निंग मिलने वाली है, क्योंकि बिग बॉस का गेम अब शुरू हो रहा है.
जाहिर है कि बिग बॉस 16 में नए अंदाज में कमाल होने वाला है. शो का थीम इस बार सर्कस रखा गया है. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, डांसर गौरी नागौरी, सृजित डे और निम्रत कौर अहलूवालिया संग अन्य कई सेलेब्स बिग बॉस के घर में धमाल मचाते दिखेंगे. आज रात 9.30 बजे से शो की शुरुआत हो रही है.