scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 Contestant Name: साथ निभाना साथिया 2 फेम Gautam Vig हैं बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट! वीडियो से मिला हिंट

फैंस की जिज्ञासाओं को देखते हुए हाल ही में कलर्स चैनल ने एक कंटेस्टेंट की स्टोरी अपडेट की है. कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन ऑर्गनाइज किया था. जहां यूजर्स, पार्टिसिपेंट से कुछ भी पूछ सकते हैं. लेकिन जब जवाब देने की बारी आई तो मेकर्स ने कंटेस्टेंट का चेहरा एक मुखौटे से छिपा कर ट्विस्ट डाल दिया.

Advertisement
X
गौतम विज
गौतम विज

Bigg Boss Contestant Name: टीवी के सबसे विवादित और सबसे बड़े ड्रामा शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज होने वाला है. फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड है कि कौन इस बार पार्टिसिपेट करने वाला है. बिग बॉस के इस सीजन में किस कंटेस्टेंट से उन्हें कितनी गॉसिप मिलने वाली है. कलर्स के ऑफिशियल चैनल पर एक के बाद एक प्रोमो तो अपडेट हो रहे हैं, लेकिन कंटेस्टेंट कौन होगा इस पर अभी तक पर्दा डला हुआ है. 

कौन है पहला कंटेस्टेंट
फैंस की जिज्ञासाओं को देखते हुए हाल ही में कलर्स चैनल ने एक कंटेस्टेंट की स्टोरी अपडेट की है. कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन ऑर्गनाइज किया था, जहां यूजर्स पार्टिसिपेंट से कुछ भी पूछ सकते हैं. लेकिन जब जवाब देने की बारी आई तो मेकर्स ने कंटेस्टेंट का चेहरा एक मुखौटे से छिपा कर ट्विस्ट डाल दिया. फैंस को हैरत में डाल कर सभी सवालों के जवाब दिए गए. 

ऑर्गनाइज किए गए आस्क मी एनीथिंग सेशन में कंटेस्टेंट ने सभी सवालों का जवाब दिए, जैसे वो कहां से हैं? उनकी खास बात क्या है? शो पर उनकी स्ट्रेटेजी क्या रहेगी? सब जानने के बाद फैंस पहचानने की कोशिश में है कि ये सेलेब आखिर है कौन? आइये आपको बताते हैं कि फैंस ने सभी सवालों के जवाब सुन किसका नाम गेस किया. मुखौटे के पीछे भी अगर पहचानने की कोशिश की जाए तो ये सेलेब हमारे हिसाब से साथ निभाना साथिया के गौतम विज हैं. 

Advertisement

कंटेस्टेंट ने अपने बारे में दी डिटेल्स 

कंटेस्टेंट ने अपने बारे में बताया कि वो दिल्ली से हैं. 10 साल उन्होंने कनाडा में बिताए हैं. इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. फिर उन्होंने बताया कि वो दिखते फिरंगी हैं, लेकिन दिल से देसी है. ये उनकी लाइफ का मंत्रा है कि हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए. फैंस के ये पूछने पर कि बिग बॉस में उनकी स्ट्रेटेजी क्या रहेगी? इस कंटेस्टेंट ने कहा कि मेरी कोई स्ट्रेटेजी नहीं है. इसलिए शायद मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. मैंने हमेशा 'गो विद द फ्लो' में विश्वास किया है. देखते हैं शायद अंदर मेरा कोई दोस्त बन जाए. 

कंटेस्टेंट ने बताया कि बिग बॉस के घर में जाने के बाद वो सबसे ज्यादा अपने मम्मी-पापा को मिस करेंगे. कंटेस्टेंट ने बताया कि उन्हें खाना बनाने नहीं आता है, इसलिए अंदर जाकर देखेंगे कोई प्यारी सी लड़की, जिसे कुछ बनाना आता हो. और अगर उससे दोस्ती हो जाए तो वो जो प्यार से बना के खिला देगी, खा लेंगे. बिग बॉस में इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि वहां इंसान की रियल पर्सनालिटी दिखती है. ऐसे में तो हम जैसी एक्टिंग करते हैं वैसा फैंस के आगे शो होता है. मैं खुद को भी टेस्ट करने के लिए जाना चाहता हूं. 

Advertisement

बिग बॉस में क्या रहेगी स्ट्रेटेजी

कंटेस्टेंट ने बताया कि वो प्यार के लिए भी रेडी हैं. अगर उन्हें कोई ऐसी लड़की मिलती है जो गेम से हटकर भी, उनके साथ रियल रहना पसंद करेगी तो जरूर वो डेट करना चाहेंगे. उनके फेवरेट कंटेस्टेंट की बात करें तो आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें बहुत पसंद आए. क्योंकि वो हमेशा रियल रहे हैं. इमरान खान के गाने सुनना उन्हें बहुत पसंद है. शो पर खुद को शांत रखने की कोशिश करेंगे और ट्राय करेंगे कि होने वाले झगड़ों से बच सकें.

खैर, ये तो थे कंटेस्टेंट के जवाब. लेकिन इन जवाबों को सुनकर सोशल मीडिया पर एक ही नाम ट्रेंड करने लगा है. और वो है एक्टर गौतम विज का. फैंस को पूरा भरोसा है कि गौतम ही शो के पहले कंटेस्टेंट होने वाले हैं. बता दें गौतम ने साथ निभाना साथिया 2 से पहले अग्नि वायु, नामकरण, पिंजरा खूबसूरती का जैसे शोज में काम किया है. 

 

Advertisement
Advertisement