बिग बॉस सीजन 16 की हर ओर चर्चा है. ग्रैंड प्रीमियर के बाद घर के अंदर की रिअल कन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है. बिग बॉस इस बार खुद खेल के मैदान में जमे हैं और कंटेस्टेंट्स को एक के बाद एक सॉलिड शॉक दिए जा रहे हैं. वहीं बात करें कंटेस्टेंट की तो सबसे ज्यादा पॉपुलर लोगों में अब्दू रोजिक माने जा रहे हैं. वे बाकि कंटेस्टेंट से उम्र में ही नहीं हाइट में भी सबसे छोटे हैं. उनकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है.
लेकिन क्या आपको याद है? ये पहली बार नहीं है जब हाइट में इतना छोटा इंसान बिग बॉस में शामिल हुआ हो. अब्दू रोजिक से पहले ज्योति आमगे ने शो में आकर वाहवाही लूटी थी. याद आया? अगर सिर्फ नाम से याद नहीं आ रहा है तो हम आपको बताते हैं कौन हैं ज्योति आमगे और कैसे इन्होंने भी बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने में मदद की थी.
ज्योति का बिग बॉस का सफर
ज्योति बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर आई थीं और वो घर के अंदर महज 10 दिनों तक रुकी थीं. लेकिन ज्योति ने इन दस दिनों के अंदर ही सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था. ज्योति से सभी बड़े प्यार से बात करते दिखाई देते थे. यहां तक कि सलमान खान भी ज्योति से बात करते नहीं थकते थे. आशका गोराड़िया तो उन्हें देख रो पड़ी थीं. वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब ज्योति ने सलमान के भी होश उड़ा दिए थे. शनिवार का वार एपिसोड में ज्योति ने सलमान को शादी तक के लिए प्रपोज कर डाला था. इस बात पर सलमान हक्के बक्के रह गए थे.
ज्योति ने सलमाल को दिया शादी का ऑफर
ज्योति ने सलमान को सल्लू कहकर पुकारा तो कभी सल्लू भाई. उनके इस अंदाज पर सलमान भी हंसकर ही रह गए. इसके बाद सलमान ने पूछा कि सुना है आपके अंदर बहुत टैलेंट हैं. इसके बाद ज्योति ने सलमान को टॉन्ट करते हुए शायरी भी सुनाई. ज्योति ने कहा- सूरत सूरत कहते हो, सूरत में कुछ दम नही....खुद को सलमान कहते हो, हम भी कटरीना से कम नहीं. ज्योति की इस शायरी पर सलमान उन्हें देखते ही रह गए. फिर उन्होंने सलमान से पूछ लिया कि शादी क्यों नहीं की आपने? फिर ज्योति ने कहा कि आप बाल सफेद होने का इंतजार कर रहे हो. ज्योति की इन बातों पर सलमान खान भी हक्के बक्के रह गए और कहा- मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही.
दुनिया की सबसे छोटी महिला
ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला के नाम से जानी जाती हैं. ज्योति का जन्म 16 दिसंबर को साल 1993 में नागपुर में हुआ था. ज्योति इस समय 28 साल की हैं. उनकी हाइट महज 2 फुट यानी 63 सेंटीमीटर की है. ज्योति दुनिया की सबसे छोटी महिला के नाम से जानी जाती हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है. ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है. ये हड्डियों में होने वाली एक बीमारी है. इस वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. बचपन में ज्योति को इसी कम हाइट की वजह से काफी चिढ़ाया जाता था. लेकिन फिर उनकी यही कमजोरी उनकी ताकत बन गई.
ज्योति को पसंद है फ्लर्ट करना
ज्योति नागपुर में अपनी फैमिली के साथ ही रहती हैं. उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी सभी हैं. ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं. वो पूरी जिंदगी सिंगल ही अपनी फैमिली के साथ रहना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में ज्योति ने बताया कि उन्हें फ्लर्ट करना पसंद है. अगर कोई लड़का उनसे फ्लर्ट करता है, तो वो भी उसके साथ फ्लर्ट करेंगी. लेकिन शादी को लेकर उनका कोई डिसीजन पक्का है कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं. उनकी लाइफ में किसी भी लड़के के लिए पर्मानेंट जगह नहीं है. वो हर किसी को दोस्त मानती हैं. ज्योति का कहना है कि वो आजाद रहना चाहती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है.
ज्योति का सपना ऑस्कर
ज्योति अपने परिवार के साथ नागपुर में ही रहती हैं. फिलहाल वो मॉडलिंग कर रही हैं. ज्योति एक्टिंग में भी एक्टिव हैं. शायद ही आपको पता हो कि ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं. कोरोना की वजह से उनके कई एक्टिंग प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया था. लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही वो कुछ नए असाइनमेंट्स के साथ शुरुआत करेंगी. ज्योति का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. वो अकसर उस चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो डालती रहती हैं. ज्योति का सपना है कि वो एक्टिंग की दुनिया में इतना नाम कमाए कि उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाए.