scorecardresearch
 

Archana Gautam के भाई ने बताया, एलिमिनेशन की उस रात घर पर क्या हुआ था...

पिछले हफ्ते अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच हुई बहस और हाथापाई के बाद अर्चना को रातों-रात बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब अर्चना के भाई ने राज खोला है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स को लेकर एक्ट्रेस सेंसेटिव हैं. घरवालों के लिए बुरा भला सुन भी लें लेकिन दीदी की बुराई नहीं सुन सकती.

Advertisement
X
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

पिछला हफ्ता बिग बॉस हाउस के लिए उथल-पुथल भरा रहा. अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच हुई बहस और हाथापाई के बाद अर्चना को रातों-रात बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने अर्चना को दोबारा घर में वापसी का चांस दिया है. अर्चना के पेरेंट्स और भाई ने इस एपिसोड पर हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की है. 

उस दिन हम सभी रो रहे थे 
अर्चना के छोटे भाई गुलशन गौतम बताते हैं, मुझे अचानक से मेरे दोस्तों का कॉल आया कि अर्चना को शो से बाहर निकालने की बात हो रही है. मैं हैरान हो गया क्योंकि शो में वो अच्छा खेल रही थी, फिर ऐसा कैसे संभव है. जब हम परिवारवालों ने बैठकर वो एपिसोड देखा, वाकई वो शाम हमारे लिए काफी बुरी थी. अपनी बहन को इस तरह से बिग बॉस से बाहर जाता देख बहुत रोना आया था.

मेरे मम्मी-पापा भी रो रहे थे. हम उससे बात करने के लिए परेशान हो गए थे. हमें लगा कि अर्चना निकलकर हमें कॉल करेगी, लेकिन उससे बात ही नहीं हो पाई. बाद में पता चला कि शो में दोबारा उसकी वापसी हो रही है. बस फिर क्या था, हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब तो यही चाहते हैं कि अर्चना अपने साथ हुए गेम प्लानिंग से सबक ले और अच्छे से खेले. 

Advertisement

अर्चना के पॉलिटिक्स के प्रति झुकाव पर गुलशन कहते हैं, पॉलिटिक्स हमारे खून में है. दादाजी गगन शरण सिंह और पापा (गौतम) एक लंबे समय से पॉलिटिक्स से जुड़े रहे हैं. अर्चना भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रही है. हालांकि दादाजी की बहुत पहले ही मौत हो गई थी, उन्हें जहर पीला कर धोखे से मार दिया गया था.

दादाजी से होती है तुलना

अर्चना के भाई ने आगे कहा, परिवार में उसकी तुलना दादाजी से होती है कि वो उन्हीं की तरह आगे बढ़ेगी. जाहिर सी बात है अगर कोई आपके इसी इमोशन को लेकर छेड़ेगा, तो गुस्सा आएगा ही. जबसे वो पॉलिटिक्स में हैं, तबसे अपने काम को लेकर डेडिकेटेड हैं. वो अपनी पार्टी से इमोशनली जुड़ी हुई हैं. जब कोई पार्टी की बुराई करता है, तो उन्हें अक्सर गुस्सा आ ही जाता है. एक वक्त के लिए अर्चना घर वालों की बुराई बर्दाश्त भी कर ले लेकिन दीदी और पार्टी के बारे में कुछ गलत नहीं सुन सकती है. पॉलिटिक्स से पहले अर्चना ने एक्टिंग की इच्छा जाहिर की, तो भी पैरेंट्स का उसे फुल सपोर्ट मिला था. यहां तक कि बिग बॉस में जाने के डिसीजन से भी हम काफी खुश थे. 

अर्चना की लव स्टेटस पर बात करते हुए गुलशन कहते हैं, फिलहाल वो सिंगल हैं. कुछ साल पहले उनका बॉयफ्रेंड था लेकिन उसे ब्रेकअप हुए वक्त हो चला है. अर्चना का पूरा फोकस पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट पर है. शूटिंग के सिलसिले में वो अक्सर चेन्नई में ही रहती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement