बिग बॉस 15 को लेकर फैंस के बीच अब क्रेज पहले जैसा नहीं रह गया है. जब बिग बॉस 15 की शुरुआत हुई थी उस दौरान तो इतनी ज्यादा लड़ाइयां देखने को मिली थी कि खुद सलमान खान को सभी कंटेस्टेंट्स को वॉर्न करना पड़ा था. मगर अब तो शो में कोई भी कंटेस्टेंट बड़ा धमाका नहीं कर रहा है. छोटी-मोटी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं और शो कई दर्शकों की नजरों में बोरिंग हो चला है. पहले लोगों को रितेश और राखी की जोड़ी से भी काफी उम्मीदें थीं. मगर वे भी फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन करने में नाकाम रहे हैं. हालांकि दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव तो बराबर देखने को मिल रहा है.आइये जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में क्या रहा खास.
रश्मि को हुआ शक- रश्मि देसाई को ऐसा लग रहा है कि देवोलीना और निशांत मिलकर आपस में कुछ प्लान कर रहे हैं. वो एग्जेक्टली तो नहीं जानती कि आखिर वो प्लान क्या है मगर वे इस बारे में तेजस्वी को आगाह कर रही हैं.
तेजस्वी-करण के बीच फिर दिखा प्यार- तेजस्वी और करण के बीच जितना प्यार पनपता है उससे ज्यादा तो दोनों के बीच लड़ाइयां ही देखने को मिलती हैं. मगर हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और अपने बीच के मतभेद दूर करने की कोशिश की. रश्मि देसाई ने भी इस मौके पर दोनों को इनकरेज किया.
देवोलीना-रश्मि में अनबन- देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों ही आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों के लिए कॉर्डिनेट करना थोड़ा टफ हो गया है. रश्मि बार-बार देवो को समझा रही हैं कि अगर वो उनकी दोस्त हैं तो ये जरूरी नहीं है कि वे घर में और किसी से दोस्ती नहीं रख सकतीं. मगर देवो इस दौरान रश्मि को टोकती हैं और कहती हैं कि वे गेम में सेफ खलने की कोशिश कर रही हैं.
शमिता ने दूरियां मिटाने की कोशिश की- घर में हर एक बिगड़ते रिश्ते को संवारने की कोशिश में लगी रहने वाली शमिता शेट्टी से भी रश्मि और देवोलीना के बीच का ये मनमुटाव देखते नहीं बन रहा है और वे दोनों को समझाने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में शमिता ने रश्मि को समझाया कि वे देवो के साथ अपनी बात बिगाड़े नहीं बल्कि बनाने की कोशिश करें. इसपर रश्मि ने कहा कि वे अपनी तरफ से देवोलीना से बात करने की कोशिश करती हैं मगर देवो ठीक तरह से जवाब नहीं देतीं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की बेटी नियति को मिला हमसफर
देवोलीना ने दी धमकी- राखी, रश्मि से कहती हैं कि वे चाहती हैं कि राखी देवोलीना को टास्क से एलिमिनेट कर दें. मगर देवो कहती हैं कि अगर उनका दिमाग सनका तो वे टास्क रद्द कर देंगी. देवो ने सभी को चेतावनी दी. इसपर रश्मि ने कहा कि अच्छा हुआ कि देवो की मंशा अब रश्मि को पता चल गई.
बिगबॉस ने दी रितेश को जिम्मेदारी- टास्क बिगड़ने के बाद बिगबॉस ने फिर से इसे शुरू करने का आदेश दिया. अभिजीत और रितेश भले ही टास्क से एलिमिनेट हो गए मगर उन्हें टास्क में जज की भूमिका दे दी गई.
राखी के सपोर्ट में आए निशांत- टास्क के दौरान निशांत ने करण से कहा कि उन्हें राखी का गेम पसंद है. उनके मुताबिक राखी सच्चा गेम खेल रही हैं और वे राखी को फुल सपोर्ट कर रहे हैं.