बिग बॉस सीजन 15 में पहली बार जंगलवासियों में से कोई खिलाड़ी कैप्टन बना है. बीते एपिसोड में माइशा और उमर रियाज के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें उमर जीते. दिवाली के मौके पर घरवालों को अपने घर से आए गिफ्ट्स को लेने का मौका मिला. इस दौरान कई घरवाले इमोशनल हुए. जानते हैं शुक्रवार के एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...
कैप्टेंसी टास्क में भिड़े माइशा-उमर
घर में माइशा और उमर के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ. जिसका सीधा सीधा लिंक घरवालों के दिवाली पर आए गिफ्ट्स से था. माइशा-उमर अगर घरवालों को ये गिफ्ट्स देते हैं तो उनका फ्यूल कम हो जाएगा. टास्क के अंत में जिसका फ्यूल ज्यादा होगा वो टास्क जीतकर कैप्टन बनेगा.
इन घरवालों को मिले गिफ्ट्स
माइशा ने जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, सिंबा को गिफ्ट्स दिए. वहीं उमर रियाज ने सिर्फ अफसाना खान को गिफ्ट दिया. नतीजा साफ है कि उमर ने कम गिफ्ट्स दिए तो उनका फ्यूल माइशा के मुकाबले ज्यादा रहा. टास्क जीतने के साथ उमर घर के नए कैप्टन बने.
Sooryavanshi review: ना सिंघम वाला स्वैग...ना सिंबा वाली डायलॉगबाजी, कमजोर पड़ गई अक्षय की फिल्म
बेटी का गिफ्ट पाकर इमोशनल हुए जय भानुशाली
जय भानुशाली को माइशा ने उनके घर से आया बेटी का गिफ्ट दिया. इसे पाकर जय फूट फूटकर रोने लगे. बेटी की तस्वीरें और बेटी के कपड़ों से बना बलैंकेट जय को मिला. जय भानुशाली ने माइशा से हाथ जोड़कर उन्हें बेटी का गिफ्ट देने की अपील की थी. जय शो में कई बार अपनी बेटी को याद कर रो चुके हैं.
फ्लॉप हुए बॉलीवुड स्टार्स के ये भाई-बहन, फिल्मों में नहीं चला सिक्का
शमिता-निशांत में हुई लड़ाई
ईशान सहगल के घर से गिफ्ट आया था, माइशा को कैप्टन बनाने के लिए ईशान ने ये गिफ्ट लेने से मना कर दिया था. माइशा रोती दिखीं क्योंकि ईशान अपना गिफ्ट नहीं ले रहे थे. उधर शमिता भी घर से आया गिफ्ट ना मिलने से दुखी थी. इस बीच अफसाना खान, तजेस्वी, निशांत कॉमेडी डांस करते हैं. निशांत को ऐसा करते देख शमिता भड़क जाती हैं और उन्हें असंवेदनशील बताती हैं.
तेजस्वी-करण का गेम प्लान
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा गेम को लेकर बातचीत करते हैं. दोनों निशांत भट्ट का गेम प्लान डिकोड करने की कोशिश करते हैं. इससे पहले करण ने निशांत से गेम में उनकी प्राथमिकता को लेकर सवाल भी किया था. जिसका निशांत ने बेबाकी से जवाब दिया.
शमिता को आ रही राकेश बापत की याद
शमिता को राकेश बापत की याद सता रही है. वे विशाल कोटियन से बातचीत करते हुए कहती हैं कि वे अकेला महसूस कर रही हैं. उन्होंने सोचा था कि राकेश आएंगे तो गेम में इमोशनल सपोर्ट मिलेगा, लेकिन वो नहीं आए. अपकमिंग एपिसोड में राकेश और नेहा भसीन की एंट्री दिखाई जाएगी.