scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: जब Tejasswi Prakash को आंख में लगी थी चोट, बोलीं- जान जाते-जाते बची

भारतीय टीवी जगत में तेजस्वी प्रकाश टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. यह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. तेजस्वी प्रकाश शो जीतने के बेहद करीब थीं, लेकिन आंख में लगी चोट के कारण उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ गया था. अपनी चोट के बारे में बताते हुए तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में दर्दनाक किस्से को बयां किया था.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी प्रकाश की आंख में लगी थी चोट
  • हो गया था आई हैमरेज
  • एक्ट्रेस ने बयां किया था किस्सा

भारतीय टीवी जगत में तेजस्वी प्रकाश टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. यह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. तेजस्वी प्रकाश शो जीतने के बेहद करीब थीं, लेकिन आंख में लगी चोट के कारण उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ गया था. अपनी चोट के बारे में बताते हुए तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में दर्दनाक किस्से को बयां किया था. 

तेजस्वी प्रकाश ने कही थी यह बात
स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में तेजस्वी प्रकाश ने कहा था, "मैं बहुत डर गई थी, क्योंकि मेरे लिए वह जान जाने वाला एपिसोड था. मैं पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गई थी. पानी के अंदर मुझे नहीं समझ आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. जब मुझे डॉक्टर के पास लेकर जाया गया तो मुझे आंख में लगी चोट के बारे में पता चला. उस समय मैं नहीं बता सकती कि मेरे दिमाग में क्या-क्या बुरा ख्याल आए थे."

तेजस्वी प्रकाश ने आगे कहा था कि आंख के अंदर कई ब्लड वेसल्स जल गए थे. मैं भारत वापस नहीं जा सकती थी, क्योंकि ट्रैवल करने के लिए मुझे मना कर दिया गया थ. हवा का प्रेशर मेरे आंख को नुकसान पहुंचा सकता है और मैं स्ट्रेस में आ सकती हूं, यह सोचकर डॉक्टर्स ने मुझे ट्रैवल करने से इनकार कर दिया था. तेजस्वी प्रकाश की जगह शो करिश्मा तन्ना ने जीता था. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में करीब आने लगे हैं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? एक दूसरे से कही दिल की बात

एक्ट्रेस इस समय 'बिग बॉस 15' का हिस्सा हैं. इस समय यह रियलिटी शो काफी अच्छी तरह खेल रही हैं. इनका गेम प्लान फैन्स और ऑडियन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स इनके शो को जीतने की भी उम्मीद दिखा रहे हैं. इन्होंने इंड्सट्री में खई सक्सेसफुल शोज किए हैं. सलमान खान 'बिग बॉस 15' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश हर किसी की फेवरेट बनती दिखाई दे रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement