scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: तेजस्वी पर बरसे करण, तोड़ा ग्लास, रश्मि देसाई ने लगाई आग?

बिग बॉस के लव कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है. अभी तक छोटी मोटी लड़ाई देखने को मिल रही थी लेकिन आज रात तेजस्वी और करण का फूटता हुआ गुस्सा देखने को मिलेगा. और इसी बीच रश्मि आग में घी डालने का काम कर सकती हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss 15: Karan Kundra पर भड़की Tejasswi Prakash,  क्या Rashmi Desai की दखलअंदाजी से टूटेगा दोनों का रिश्ता
Bigg Boss 15: Karan Kundra पर भड़की Tejasswi Prakash, क्या Rashmi Desai की दखलअंदाजी से टूटेगा दोनों का रिश्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण पर भड़की तेजस्वी
  • अपनी सेल्फरिसपेक्ट के लिए करण ने उठाई आवाज
  • रश्मि भड़काएंगी करण को

बिग बॉस में कई जोड़िया बनती बिगड़ती देखी गई हैं. बिगबॉस 15 में भी करण और तेजस्वी की प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी. शुरू में दोनों की दोस्ती प्यार में बदली लेकिन अब दोनों की बात बिगड़ती नजर आ रही हैं. आए दिन गेम , इनस्कियोरिटी को लेकर दोनों लड़ते नजर आते हैं. दर्शकों के मुताबिक तेजस्वी का गेम करण से काफी मजबूत है. फीडबैक के बाद करण अपने गेम को और मजबूत करने के लिए काफी महनेत करते दिख रहे हैं. लेकिन वहीं दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन और तनाव देखने को मिल रहा है.

दोनों के रिश्ते ने फैंस को कनफ्यूज कर रखा है.  वीकेंड के वार में भी सलमान खान करण की क्लास लगाते नजर आए थे. सलमान ने कहा कि ऐसे तो दोनों का रिश्ता बाहर जाते ही टूट जाएगा.
 
करण और तेजस्वी के बीच तनाव 

आने वाले एपिसोड में तेजस्वी अपना आपा खो देंगी जब नाश्ता करते वक्त उनकी करण से जोरदार लड़ाई हो जाएगी. गुस्से में तेजस्वी करण से कह देंगी कि वो अब और सहन नहीं कर सकती. साथ ही वह रश्मि को भी यह कहकर सुना देंगी कि 'मैं तेरे हाथ जोड़ रही हूं मुझे बोलने दे' करण भी उनपर बरसते नजर आएंगे. करण का कहना कि टेलीवीजन पर तेजस्वी उनसे ऐसे बात नहीं कर सकती. कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो देखा कि तेजस्वी का गुस्सा सातवें आसमान पर देख करण गुस्से में का ग्लास फोड़ते हुए तेजस्वी को कह देते हैं यह कोई तरीका नहीं है मुझसे बात करने का. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Ankita Lokhande के रिसेप्शन पर कोरोना का असर, कैंसल हुआ रेड कारपेट इवेंट! 

अनबन का फायदा उठाएंगी रश्मि देसाई

इसी बीच देखा जाएगा कि रश्मि करण को भड़काने लगती हैं. दोनों के रिश्ते में रश्मि की दखलअंदाजी तेजस्वी को इनस्कियोर कर रही हैं. वहीं करण भी कहीं न कहीं रश्मि की बात सुनते भी नजर आएंगे. 

बिग बॉस की कई ऐसी जोड़िया भी हैं जो घर में बनी और वहीं खत्म हो गई. क्या करण और तेजस्वी का रिश्ता भी जल्द खत्म हो जाएगा. लेकिन उसके बाद दोनों का गेम देखने बनेगा.  

 

Advertisement
Advertisement