scorecardresearch
 

BB: पहली पत्नी संग वॉयलेंट होने पर सलमान की रितेश को फटकार, कहा- राखी के साथ मत करना, पूरा हिंदुस्तान सपोर्ट में है

रितेश को लताड़ते हुए सलमान खान ने उन्हें उनकी पहली शादी की भी याद दिलाई. दरअसल, रितेश की पहली पत्नी ने उनपर डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप लगाए हैं. इस बात को लेकर सलमान ने रितेश को वॉर्न करते हुए कहा- तू तड़ाक से कब वॉयलेंस पर बात आ जाएगी, पता नहीं लगेगा. 

Advertisement
X
सलमान खान, राखी सावंत और रितेश
सलमान खान, राखी सावंत और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने रितेश को लगाई लताड़
  • राखी संग वॉयलेंट होने को लेकर किया वॉर्न

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा सांतवें आसमान पर दिखा. राखी संग बदतमीजी करने पर सलमान ने उनके पति रितेश को जमकर लताड़ा और उन्हें दोबारा ऐसा ना करने के लिए वॉर्न भी किया. सलमान ने राखी से भी कहा कि वो किसी भी तरह का बुरा बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त ना करें. 

सलमान ने रितेश को याद दिलाई पहली शादी

रितेश को लताड़ते हुए सलमान खान ने उन्हें उनकी पहली शादी की भी याद दिलाई. दरअसल, रितेश की पहली पत्नी ने उनपर डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप लगाए हैं. इस बात को लेकर सलमान ने रितेश को वॉर्न करते हुए कहा- तू तड़ाक से कब वॉयलेंस पर बात आ जाएगी, पता नहीं लगेगा. 

सलमान ने रितेश को किया वॉर्न

पहली पत्नी संग डोमेस्टिक वॉयलेंस करने को लेकर सलमान ने रितेश से कहा- पहले भी हुआ है ना आपकी लाइफ में वॉयलेंस रितेश. इसलिए अभी यहां पर आए हो. आप में वो स्ट्रीक है. यहां पर ट्राई करके देखो. पूरी इंडस्ट्री इसके (राखी) के सपोर्ट में आ जाएगी. समझे आप? पूरा हिंदुस्तान इसके सपोर्ट में आ जाएगा. यह चांस मत दो. एक बार बचकर निकल आए. आपको लगा किसी को पता नहीं था, मुझे नहीं पता?

Advertisement


Bigg Boss 15, 18 Dec 2021 Written Updates: सलमान ने राखी के पति रितेश को दी चेतावनी, अभिजीत को लगाई फटकार 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रितेश ने अपने बिहेवियर के लिए मांगी माफी
सलमान की लताड़ के बाद रितेश ने राखी से माफी भी मांगी और अपनी सफाई भी दी. रितेश ने कहा कि राखी उन्हें टोकती हैं और वो अपने हिसाब से गेम खेलना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा जो किया है खुद से किया है. इसलिए उन्हें राखी का टोकना अच्छा नहीं लगता है.

सलमान ने राखी से भी कहा कि वो रितेश की किसी भी बदतमीजी को ना सहें और अगर कभी रितेश उनके साथ गलत बर्ताव करते हैं तो वो उन्हें जरूर बताएं. सलमान की लताड़ के बाद अब रितेश कितना बदलाव करेंगे यह तो देखने वाली बात होगी.
 

 

Advertisement
Advertisement