scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: Karan-Tejasswi के रिलेशन पर बोले राजीव- शादी नहीं करेंगे तो दोनों के चांटा मारूंगा

राजीव ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच दिखने वाले रोमांस को लेकर खुलकर बात की. राजीव ने कहा कि मैंने करण के दो साइड्स देखे हैं. एक रोमांटिक-केयरिंग और एक गुस्से वाला.

Advertisement
X
राजीव अदातिया
राजीव अदातिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव अदातिया हुए घर से बाहर
  • करण-तेजस्वी की शादी होते देखना चाहते हैं राजीव

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' से इस बार राजीव अदातिया और राखी सावंत के पति रितेश घर से बाहर हुए हैं. दोनों का ही एलीमिनेशन घरवालों के लिए काफी इमोशनल रहा. हाल ही में घर से बाहर आकर राजीव अदातिया ने करण कुंद्रा और तेजस्वी पर्काश के रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बात की. ुन्होंने बताया कि आखिर दोनों का रिलेशनशिप सच है या फेक.

राजीव ने कही यह बात
कोईमोई संग बातचीत में राजीव ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच दिखने वाले रोमांस को लेकर खुलकर बात की. राजीव ने कहा कि मैंने करण के दो साइड्स देखे हैं. एक रोमांटिक-केयरिंग और एक गुस्से वाला. दोनों के बीच जो रोमांस आप टीवी पर देख रहे हैं, वह सच है. मुझे लगता है कि दोनों का भविष्य है साथ में. घर से बाहर आने के बाद दोनों साथ रहेंगे. दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं. मैं सिर्फ यह बात कहने के लिए नहीं कह रहा हूं, दोनों सच में प्यार करते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

राजीव ने आगे कहा कि दोनों ही साथ में काफी क्यूट नजर आते हैं. दोनों ही अच्छे इंसान हैं. कपल के रूप में अगर दोनों को देखा जाए तो अच्छे नजर आते हैं. उम्मीद करता हूं कि दोनों शादी करें. इतना पकाने के बाद शादी तो होनी ही चाहिए. मुझे इतना पकाया कि शादी नहीं करेंगे तो चांटा मारूंगा दोनों के मुंह पर. 

Advertisement

18 साल की उम्र से शोबिज इंडस्ट्री में एक्टिव, बड़े स्टार्स संग दोस्ती, जानें कौन हैं Rajiv Adatia?

करण कुंद्रा के गुस्से और रोमांटिक नेचर के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, "करण इतना भी गुस्से वाला नहीं है. टास्क में थोड़ा गुस्सा दिखाता है वह, उसके बाद उसकी फटती है, लेकिन वह तेजस्वी को लेकर काफी पजेसिव है. बॉयफ्रेंड नहीं होगा पजेसिव तो कौन होगा? मैं उम्मीद करता हूं कि कोई मेरे लिए भी इतना पजेसिव हो." राजेव कहते हैं कि करण, तेजू से प्यार करता है. दोनों ही काफी करीब हैं. केवल तेजू ही नहीं, करण के करीब उमर भी है. करण और उमर की दोस्ती काफी अच्छी है. 

 

Advertisement
Advertisement