scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: देवोलीना भट्टाचार्जी को प्रतीक देना चाहते हैं Ticket-To-Finale, निशांत भट्ट हुए खिलाफ

राखी सावंत पहले से ही 'टिकट-टू-फिनाले' जीतकर बैठी हैं. अब बिग बॉस में एक और टास्क होने वाला है, जिसमें घरवालों में से एक सदस्य को यह 'टिकट-टू-फिनाले' मिल सकता है.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट
प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक-निशांत में पड़ी फूट
  • आखिर किसका होगा 'टिकट-टू-फिनाले'?

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में हर रोज ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रही है. हर रोज यहां रिश्ते बदलते नजर आ रहे हैं. इस बार राजीव अदातिया और रितेश घर से बाहर हुए हैं. राखी सावंत पहले से ही 'टिकट-टू-फिनाले' जीतकर बैठी हैं. अब बिग बॉस में एक और टास्क होने वाला है, जिसमें घरवालों में से एक सदस्य को यह 'टिकट-टू-फिनाले' मिल सकता है. 

प्रतीक-निशांत में पड़ी फूट
कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल इस 'टिकट-टू-फिनाले' के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं. लडाई इतनी बढ़ जाती है कि निशांत भट्ट अपना माइक उतारकर फेंक देते हैं. वहीं, प्रतीक उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे नजर आते हैं कि उन दोनों को ही देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए खेलना चाहिए और उन्हें ही यह 'टिकट-टू-फिनाले' देना चाहिए, क्योंकि वह इसकी हकदार हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निशांत, प्रतीक से सहमत नहीं होते हैं. ऐसे में वह प्रतीक की इस बात का बहिष्कार करते हुए नाराजगी जताते हैं. वहीं, निशांत जब गुस्सा होकर माइक उतार देते हैं तो देवोलीना उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं. आने वाले एपिसोड में पूरा किस्सा देखने को मिलेगा. दर्शक भी इसी मसाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस पूरे सीजन में ही नहीं, बल्कि 'बिग बॉस ओटीटी' में भी निशांत और प्रतीक की दोस्ती के चर्चे हुए हैं. 

Advertisement

Bigg Boss 15: प्रतीक पर उमर रियाज का तंज, कहा- लॉ कर के 5 साल बर्बाद किए

प्रतीक और निशांत की दोस्ती अटूट नजर आती रही है. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के साथ दिया है, फिर वह सही हो या गलत. इस बार पहली बार ऐसा होगा, जब दोनों में फूट पड़ती नजर आएगी. देखना होगा कि आखिर इस बार 'टिकट-टू-फिनाले' बिग बॉस हाउस में मौजूद किस सदस्य के हिस्से में आता है. 

 

Advertisement
Advertisement