बिग बॉस के फैंस हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि सलमान खान किसकी क्लास लगाएंगे और कौन से नए ट्विस्ट की अनाउंसमेंट करेंगे. इस हफ्ते भी वीकेंड का एपिसोड धमाकेदार होने के साथ-साथ काफी शॉकिंग भी रहा. बिग बॉस की गिरती टीआरपी में उछाल लाने के लिए मेकर्स कई नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिनकी अनाउंसमेंट शनिवार के एपिसोड में की गई.
शो में मीडिया करेगी कंटेस्टेंट्स को ग्रील
बिग बॉस शो में हर साल मीडिया के लोग कंटेस्टेंट्स को ग्रील करते हुए नजर आते हैं. इस साल भी शो के कमिंग एपिसोड में मीडिया पर्सन्स घर में आएंगे और कंटेस्टेंट्स से उनके गेम को लेकर तीखे सवाल करेंगे. लेकिन ग्रीलिंग सेशन से पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के लिए एक शॉकिंग अनाउंसमेंट की.
कंटेस्टेंट्स को मीडिया से इंट्रोड्यूस करते हुए बिग बॉस ने बताया कि उनके पास स्पेशल पावर है. बिग बॉस ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मीडिया के लोग शो के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे. बिग बॉस ने कहा- यह आपसे सवाल ही नहीं पूछेंगे, लेकिन उसके बाद एक महत्वपूर्ण न्यूज देने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे और वो न्यूज होगी इनके द्वारा चुने गए बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स की घोषणा.
सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने बदला लुक, वीडियो शेयर कर बोलीं- उम्मीद है पसंद आया होगा
Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद संग शेयर की खूबसूरत फोटो
VIP जोन हुआ खत्म
घर में मीडिया के लोगों में से एक जर्नलिस्ट ने कहा कि बिग बॉस ने घरवालों को वीआईपी जोन की सुविधा दी थी, लेकिन उन्होंने उसको सीरियसली नहीं लिया, इसलिए उन्होंने VIP जोन को खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि अब से सभी घरवाले बराबार होंगे. वहीं, इसी बीच बिग बॉस में 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं. ऐसे में गेम अब क्या मोड़ लेता है, यह देखने वाली बात होगी.