scorecardresearch
 

Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, '25 लाख की कुर्बानी दो या शो छोड़ो', अब क्या करेंगे जंगलवासी?

टास्क का बस एक राउंड बचा है और उसे जीतने के लिए 25 लाख की कुर्बानी देनी होगी. पहले ही प्राइज मनी में से 8 लाख और 7 लाख की घरवालों ने कुर्बानी दे दी है. अगर इन 25 लाख का भी इस्तेमाल हो गया तो प्राइज मनी जीरो हो जाएगी.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में खत्म होने वाला जंगल
  • बिग बॉस ने खेला मास्टरस्ट्रोक
  • क्या जीरो हो जाएगी प्राइज मनी

बिग बॉस 15 में रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि जंगल खत्म होने वाला है इसलिए सभी जंगलवासियों को मुख्य घर में एंट्री करने का मौका दिया जा रहा है. करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन ने मुख्य घर में एंट्री कर ली है. अपकमिंग एपिसोड में बाकी घरवालों के बीच फिर से मुख्य घर में जाने के लिए टास्क खेला जाएगा.

जंगलवासियों पर आया नया संकट

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें जंगलवासियों को विश्वसुंदरी द्वारा बड़ा शॉक दिया जाएगा. अभी तक तीन राउंड हुए हैं जिसके लिए access all area टिकट की कीमत 5 लाख, 7 लाख और 8 लाख रखी गई. ये अमाउंट विनर की प्राइज मनी में से कटेगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि टास्क में फिर से जय भानुशाली प्रतीक को रोकते हैं.

Mumbai Drug Bust Live Updates: अनन्या पांडे आज फिर NCB के सामने पेश होंगी, आर्यन खान से ड्रग्स चैट पर कल भी हुई थी पूछताछ
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by biggboss15 (@iamkhabri2021)

दोनों के बीच में लड़ाई होती है. फिर विश्वसुंदरी सभी को चौंकाती हैं. विश्वसुंदरी जंगलवासियों को दो ऑप्शन देती है. जिसके अनुसार, सभी जंगलवासियों के पास दो ऑप्शन हैं. या तो वे विनर की प्राइज मनी में से 25 लाख की कुर्बानी देकर मुख्य घर में एंट्री कर लें, या फिर शो छोड़कर चले जाएं.

Advertisement

Dhinchak Pooja के गाने दिलों का स्कूटर 2.0 से हुए टॉर्चर! यूजर्स बोले- कान से खून निकल रहा
 

क्या जीरो हो जाएगी प्राइज मनी?

ये अनाउंसमेंट सुनने के बाद सभी घरवालें शॉक्ड हो जाते हैं. टास्क का बस एक राउंड बचा है और उसे जीतने के लिए 25 लाख की कुर्बानी देनी होगी. पहले ही प्राइज मनी में से 8 लाख और 7 लाख की घरवालों ने कुर्बानी दे दी है. अगर इन 25 लाख का भी इस्तेमाल हो गया तो प्राइज मनी जीरो हो जाएगी.

सभी घरवालों की नजरें अब जय भानुशाली पर टिकी हुई हैं. जय ने ही प्राइज मनी का इस्तेमाल करने से बाकियों को रोका था. अब करो या मरो की इस स्थिति में जय क्या करेंगे ये देखना मजेदार होगा. जिन प्रिंसिपल का हवाला देकर जय भानुशाली टास्क खराब कर रहे थे. अब क्या होगा उनका फैसला, ये अपकमिंग एफिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement