बिग बॉस 15 रोमांचक मोड़ पर है. शो में अब असली गेम शुरू होने वाला है. क्योंकि जल्द ही जंगल खत्म होने को है, सभी घरवाले मुख्य घर में शिफ्ट होंगे फिर शुरू होगा रियल बिग बॉस. बीते एपिसोड में टिकट टू मुख्य घर टास्क में दो जोड़ियों ने बाजी मारी. वहीं जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच गहमागहमी देखने को मिली. जानते हैं गुरुवार के एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...
इन दो जोड़ियों ने की मुख्य घर में एंट्री
टास्क टिकट टू मुख्य घर जीतने वाली जोड़ियों में करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी-विशाल कोटियन शामिल हैं. चारों घरवालों ने मुख्य घर में एंट्री कर ली है. पहले राउंड में कैप्टन निशांत भट्ट ने किसी के नोटों को अप्रूव नहीं किया था. दूसरे में करण कुंद्रा जीते और तीसरे में शमिता शेट्टी.
NCB की टीम से बोले शाहरुख खान, आप अच्छा काम कर रहे हैं, बस बेटा जल्द जेल से बाहर आ जाए
जय भानुशाली-प्रतीक सहजपाल भिड़े
टास्क में जय और प्रतीक एक टीम में थे. लेकिन जय भानुशाली प्रतीक के खिलाफ ही खेलने लगे. जय भानुशाली ने प्रतीक को नोट नहीं बनाने दिए. उनके नोट फाड़ दिए. इस दौरान जय और प्रतीक के बीच छीना झपटी भी हुई. जय का कहना था कि अगर प्रतीक के नोट निशांत ने अप्रूव कर दिए तो वो मुख्य घर में जाएंगे और उन्हें भी साथ जाना पड़ेगा. जय मुख्य घर में प्राइज मनी की रकम कम कर नहीं जाना चाहते.
Kya?? @imjaybhanushali aur @realsehajpal mein huyi hatha paayi?😱@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/VZmGwr7xZT
— ColorsTV (@ColorsTV) October 21, 2021
अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहते हैं करण कुंद्रा
टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल को पटका था. तेजस्वी प्रकाश से बातचीत में करण ने कहा कि वे अपने गुस्से पर काबू रखना चाहते हैं. वे चीजों से जल्दी इफेक्ट हो जाते हैं. तेजस्वी करण को समझाती हैं कि वो उनपर नजर रखेंगी कि वो आपे से बाहर ना हों. तेजस्वी ने एक्टर को समझाया कि उन्हें प्रतीक से इफेक्ट नहीं होना चाहिए.
Kaisi lag rahi hai aapko #BB15 ki nayi jodi, #TejRan?
— ColorsTV (@ColorsTV) October 21, 2021
Comment below.@BeingSalmanKhan @itsmetejasswi @kkundrra #BiggBoss15 pic.twitter.com/iVVXpgV4je
जय भानुशाली को समझाने में लगे घरवाले
इस टास्क में मुख्य घर में जाने के लिए घरवालों को प्राइज मनी में से कुछ रकम की कुर्बानी देनी है. जय भानुशाली इसके खिलाफ हैं. जय से मुख्य घर में गए चारों सदस्य वादा करते हैं कि वे अपने हिस्से के पैसे विनर को देंगे. करण तेजस्वी विनर को मिलकर 7 लाख देंगे और शमिता-विशाल 8 लाख देंगे. जय को बाकी घरवाले समझाते हैं कि अपनी जिद छोड़ दें और टास्क होने दें लेकिन जय नहीं मानते.
देबिना बनर्जी से शिल्पा शेट्टी तक, जब एक्ट्रेसेज ने मुंडवाया अपना सिर
.@imjaybhanushali ne macha di hai ghar main tabaahi! Kya hoga uska parinaam?@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/vqoqRCnGGy
— ColorsTV (@ColorsTV) October 21, 2021
प्रतीक की अकेला देख रो पड़े निशांत भट्ट
इस टास्क के दौरान जहां जय भानुशाली ने प्रतीक का टास्क खराब किया उन्हें खेलने नहीं दिया. वहीं करण कुंद्रा ने प्रतीक को जमीन पर पटका था. प्रतीक के साथ ये सब होता देख और उन्हें अपसेट देख, निशांत रोने लगे. जिस तरह से प्रतीक को अकेला किया जा रहा है, उन्हें खेलने नहीं दिया जा रहा उससे निशांत काफी अपसेट हुए. वे टास्क में प्रतीक को किसी ना किसी तरह से फेवर करने की बात कहते हैं. जिससे इंकार करते हुए प्रतीक कहते हैं कि वे फेयर खेले.
करण कुंद्रा से अपसेट हुए प्रतीक सहजपाल
टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने प्रतीक को नीचे पटका था. करण की इस हरकत से प्रतीक सहजपाल काफी नाराज हैं. उन्हें बिग बॉस द्वारा कोई भी एक्शन ना लिए जाने का दुख है. उनका कहना है अगर फिजीकल एग्रेशन दिखाना है तो वे भी दिखा सकते हैं.