मशहूर टीवी एक्टर जय भागुशाली ने 'बिग बॉस 15' में एंट्री ले ली है. वह 30 सितंबर की शाम को घर के अंदर जा चुके हैं. मेकर्स एक ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश में थे जो शो में तीखापन ला सके. ऐसे में उन्होंने जय भानुशाली को घर के अंदर डायरेक्टली लेकर जाने का प्लान किया. इनके साथ सलमान खान भी घर के अंदर जाते नजर आएंगे. बता दें कि जय भानुशाली कई मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.
जय बने शो के 16वें कंटेस्टेंट
एक्टर 'कयामत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कायरी' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वह 'हेट स्टोरी 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं. बाद में यह कई रियलिटी शोज का पॉपुलर चेहरा रहे. इन्होंने एक्ट्रेस माही विज संग शादी रचाई है. दोनों ही डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 5' का हिस्सा रह चुके हैं. इन्होंने लगभग सभी रियलिटी शोज किए हैं, लेकिन 'बिग बॉस' में यह आजतक मेहमान बनकर भी नजर नहीं आए.
बता दें कि जय भानुशाली 16वें कंटेस्टेंट होंगे जो करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अकाशा सिंह, शमिता शेट्टी, विशाल कोतिया, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल, विधि पांड्या, निशांत भट्ट, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट, उमर रियाज और मीशा अय्यर संग घर के अंदर दाखिल होंगे. कहा जा रहा है कि अकासा सिंह शो का हिस्सा होंगी, लेकिन अब इनकी एंट्री देर से होगी. तबीयत खराब होने के कारण अकासा ने कुछ दिनों के लिए आराम किया था.
एक दूसरे की खिंचाई करते हुए जय-माही ने विश की एनिवर्सरी, शेयर किया लिपलॉक वीडियो
इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. इसके बाद नवंबर 2011 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में सबको बताकर सरप्राइज किया था. जय और माही टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. कपल माही विज और जय भानुशाली तीन बच्चों के माता-पिता हैं. माही विज और जय भानुशाली ने साल 2017 में अपनी कामवाली के दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था. इसके दो साल बाद साल 2019 में उनके घर बेटी तारा का जन्म हुआ.