टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में मनोरंजन का तड़का लगता नजर आ रहा है. हाल ही में एक एपिसोड में अफसाना खान को शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर भद्दा कॉमेंट करते देखा गया था. अफसाना ने शमिता को 'बूढ़ी' कहा था, जिसके बाद सलमान खान ने भी अफसाना की क्लास लगाई थी. फैन्स और फॉलोअर्स भी अफसाना पर काफी भड़के थे. अब 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट राखी सावंत ने अफसाना के इस कॉमेंट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इसी तरह का एक अपने सीजन का किस्सा याद करते हुए बताया था कि अली गोनी ने भी उन्हें 'बुआ' बुलाया था.
राखी ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा, "जो अफसाना ने किया वह गलत था. मेरे ऊपर भी अली गोनी ने इसी तरह अटैक किया था. शो में उन्होंने मुझे बुआ बुलाया था. मैंने उन्हें आराम से बोला था कि आने वाले सालों में वह भी उम्र में बड़े होंगे. लेकिन आपको यहां केवल एक बात ही पता होनी चाहिए, वह यह कि जो भी बिग बॉस के घर के अंदर जाता है, वह अपना आपा देर से या जल्दी खोता ही है."
अफसाना के बारे में बोलते हुए राखी ने कहा कि शायद, वह काफी अकेली हैं घर के अंदर. उन्होंने लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. प्यार और एजुकेशन उन्हें शायद मिली नहीं है. ऐसे लोग केवल अटेंशन पाने के लिए ये चीजें करते हैं. मेरे अंदर भी यह चीज थी, मैं भी अटेंशन पाना चाहती थी. लेकिन मैंने अपनी जिंदगी जीना शुरू की. मैंने भगवान के साथ समय बिताया. मैं चॉल में पली-बड़ी और पढ़ाई-लिखाई नहीं की.
BB15: अफसाना खान-शमिता शेट्टी के बीच दंगल, एक्ट्रेस को कहा फ्लॉप स्टार, लगीं रोने
राखी ने आगे कहा कि मैं भी जीवन में अकेली थी, लेकिन मैंने जिंदगी में काम किया. लोग आपको जज करेंगे, कोसेंगे और आपके बारे में बात करेंगे. मैं लोगों को वापस वही चीज बोलने में भरोसा नहीं रखती हूं. अफसाना मेरी ही तरह हैं. हमें सिखाया नहीं गया कि आराम से बात कैसे करते हैं. मैं शिल्पा और शमिता दोनों की इज्जत करती हूं. वे सेलिब्रिटीज हैं और बिग बॉस एक ऐसी जगह हैं, जहां हर तरह के व्यक्ति के लिए स्पेस है.