scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 28 Jan 2022, Written Updates: जर्नी वीडियो देख रोईं Tejasswi, Pratik Sehajpal की दिखी लवर बॉय इमेज

Bigg Boss 15, 28 Jan 2022, Written Updates: बीते एपिसोड में फाइनलिस्ट को उनकी बिग बॉस जर्नी दिखाई गई, जिसे देख सभी इमोशनल हो गए थे. शो में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ एक्स बीबी कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ डे गेस्ट बनकर आए थे. उन्होंने बिग बॉस के हुनरबाज शो को ऑर्गेनाइज किया. जिसमें भारती-हर्ष जज थे और सिद्धार्थ होस्ट.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा बीबी ग्रैंड फिनाले
  • बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में दिखेंगी शहनाज

बिग बॉस 15 ने चाहे पूरे सीजन बोर ही क्यों ना किया हो, लेकिन अब जब शो खत्म हो रहा है तो फैंस भी उदास हो गए हैं. बिग बॉस का 29-30 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है. टॉप 6 फाइनलिस्ट शो में अपनी जर्नी खत्म होने पर एक्साइटेड भी हैं और निराश भी. बिग बॉस की ये जर्नी सभी 6 सदस्यों के लिए लाइफटाइम एक्सपीरियंस रहेगी. जानते हैं फिनाले से एक दिन पहले के एपिसोड में क्या कुछ हुआ.

बिग बॉस के फाइनलिस्ट ने देखी अपनी जर्नी

बीते एपिसोड में फाइनलिस्ट को उनकी बिग बॉस जर्नी दिखाई गई. जिसे देख सभी इमोशनल हो गए थे. शो में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ एक्स बीबी कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ डे गेस्ट बनकर आए थे. उन्होंने बिग बॉस के हुनरबाज शो को ऑर्गेनाइज किया. जिसमें भारती-हर्ष जज थे और सिद्धार्थ होस्ट.

रात 3 बजे Shah Rukh Khan के घर में बिन बुलाए घुस गए थे Kapil Sharma, सुपरस्टार ने कही थी ये बात
 

किसकी जर्नी में क्या दिखाया?

करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई सभी की जर्नी वीडियो में उनकी पर्सनैलिटी की झलक दिखाई गई. करण कुंद्रा के शो में कभी अपने दोस्तों के लिए स्टैंड ना लेने की बात को हाईलाइट किया गया. शमिता शेट्टी के रिश्तों को शिद्दत से निभाने का तरीका, निशांत भट्ट का शातिर गेम और एंटरटेनमेंट साइड, प्रतीक सहजपाल की लवर बॉय इमेज, तेजस्वी प्रकाश का फन लविंग साइड, अपनों के लिए स्टैंड लेने की क्वॉलिटी, रश्मि देसाई का संघर्ष और बिंदास गेम को दिखाया गया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अपनी जर्नी देख क्यों रोने लगीं तेजस्वी?

तेजस्वी प्रकाश अपनी जर्नी देख काफी इमोशनल हो गई थीं. वे रोने लगी थीं. तेजस्वी ने उनकी जर्नी को इतने खूबसूरत तरीके से दिखाने के लिए बिग बॉस को थैंक्स कहा. तेजस्वी की जर्नी में करण संग उनके रिश्ते में आए उतार चढ़ाव और लव मोमेंट्स को हाईलाइट किया गया था.

Urvashi Dholakia: 17 साल की उम्र में बनीं मां, 2 साल में तलाक, सुर्खियों में रही 'कोमोलिका' की पर्सनल लाइफ
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आज रात 8 बजे से बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होगा. शो में काफी सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा. एक्स विनर्स और शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने आएंगे. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि फिनाले के दिन भी तेजस्वी और शमिता शेट्टी के बीच करण कुंद्रा को लेकर कैटफाइट होगी. 

 

Advertisement
Advertisement