Bigg Boss 15, 2 December 2021 Written Updates: इन दिनों बिग बॉस हाउस सुल्तानी अखाड़ा बना हुआ है. जहां हर वक्त लड़ाई-झगड़े और मारपीट होती रहती है. बिग बॉस हाउस में चल रहे प्राइज मनी टास्क को लेकर घरवालों और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. यहां तक की बात हाथपाई तक आ गई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
-देवोलीना ने राखी-रितेश को किया सपोर्ट
बिग बॉस ने वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों को 50 लाख की प्राइज मनी वापस पाने का एक और दिया है. इस टास्क में घरवाले और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीतने के लिये हर संभव कोशिश करते दिखे. लेकिन गेम में राखी और रितेश चीटिंग करते नजर आये. बतौर संचालक देवोलीना चीटिंग में रितेश और राखी को सपोर्ट करती दिखीं. घरवालों ने देवोलीना को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो अपनी बातों पर अड़ी रहीं.
-देवोलीना और शमिता की फाइट
टास्क के दौरान देवोलीना और शमिता के बीच चल रही कोल्ड वॉर आग में बदलते दिखी. दोनों के बीच चल रही बातचीत झगड़े में बदल जाती है. देवोलीना शमिता को इतना भला-बुरा कहती हैं कि उन्हें पैनिक अटैक आता है और वो बेहोश हो जाती हैं. जिसके बाद करण कुंद्रा उन्हें उठा कर मेडिकल रूम में ले जाते हैं.
'मिर्जापुर के ललित' की मौत, बाथरूम में सड़ती रही लाश, पड़ोसियों ने पुलिस को दी खबर
-करण और प्रतीक की फाइट
बीते दिन सिर्फ शमिता और देवोलीना ही नहीं, बल्कि करण और प्रतीक के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. घर में चल रहे टास्क के दौरान उमर रियाज, करण कुंद्रा और प्रतीक के बीच गर्मागर्मी हो जाती है. इस बीच करण और प्रतीक इतने गुस्से में आ जाते हैं कि उनके बीच धक्का-मुक्की भी हो जाती है. करण से हुई फाइट के बाद प्रतीक इमोशनल होकर रोने लगते हैं.
'Mohanlal's Marakkar' सलमान-अक्षय कुमार को दी मात, रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़
-बिग बॉस ने लगाई फटकार
बिग बॉस ने नियम उल्लघंन करने पर नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार लगाई. इसके साथ उन्होंने कहा कि आप लोगों के पास वीआईपी जोन में जाने का मौका था, लेकिन आपने उसे गंवा दिया. बिग बॉस ने लक्जरी रूम बंद करने का भी ऐलान कर दिया है.
एपिसोड में रश्मि और करण ने तेजस्वी को लेकर भी बातें की. रश्मि, करण से कहती हैं कि उन्हें लगता कि तेजस्वी उन्हें पसंद नहीं करती. रश्मि की इन बातों पर करण कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं. सब ठीक है. रश्मि की बातों से लगता है कि अगली लड़ाई उनके और तेजस्वी के बीच ही होने वाली है.