रियलिटी शो बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. शो में आगे बढ़ने के लिए वीआईपी जोन में अपनी जगह पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बीते दिन के एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. वहीं, शो में पहली बार जेल की सजा का आगाज हुआ. आइए जानते हैं बिग बॉस 15 के बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
जेल टास्क में नॉन VIP कंटेस्टेंट्स ने एकदूसरे पर लगाए आरोप
शो की शुरुआत बीते दिन जेल टास्क से हुई. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखे. सबसे आखिर में सिम्बा नागपाल और राजीव अदातिया का आमना-सामना हुआ. दोनों ने एक दूसरे पर आरोपों की जमकर बौछार की.
- जेल जाने वाले पहले कंटेस्टेंट बने राजीव
VIP कंटेस्टेंट्स ने आपसी सहमति से राजीव को जेल में भेजने का फैसला लिया. इसी के साथ राजीव जेल जाने वाले बिग बॉस 15 के पहले कंटेस्टेंट बन गए. राजीव अपने जेल जाने की बात से काफी दुखी नजर आए.
Racism मुद्दे पर घिरे Raghav Juyal, आया कंटेस्टेंट के पिता का रिएक्शन
VIP जोन में शामिल नहीं होंगे राजीव
जेल में जाने की वजह से राजीव इस हफ्ते वीआईपी जोन में शामिल होने के लिए होने वाले टास्क का हिस्सा नहीं बनेंगे. इससे यह तो साफ है कि इस हफ्ते राजीव वीआईपी जोन में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे.
संकट में VIP कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है. इस टास्क में नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स जीतकर वीआईपी जोन में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं और किन्हीं दो वीआईपी मेंबर्स को वीआईपी जोन से बाहर कर सकते हैं.
टास्क में भिड़े प्रतीक-करण
वीआईपी जोन में जगह बनाने को लेकर मिले टास्क में करण कुंद्रा खुद को सेव करने के लिए चीटिंग करते हुए नजर आए. प्रतीक ने करण को चीटिंग करते देखकर अपनी आवाज उठाई और करण को ऐसा करने से मना किया. लेकिन करण प्रतीक पर काफी ज्यादा भड़क गए और फिर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई.