Bigg Boss 15, 17 Dec 2021 Written Updates: बिग बॉस 15 फिनाले से अब बस चंद कदम दूर है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में जगह बनाने के लिये कमर कस ली. टिकट 2 फिनाले वीक में कंटेस्टेंट्स के पास फिनाले की रेस में आगे बढ़ने का मौका था, पर टास्क में सभी सदस्य आपस में भिड़ते नजर आये. अंत में तंग आकर बिग बॉस को टास्क रद्द करना पड़ा. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
-बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार
टिकट 2 फिनाले वीक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स बिग बॉस द्वारा बनाये गये सभी नियमों का उल्लघंन करते नजर आये. टास्क के प्रति कंटेस्टेंट की लापरवाही देखने के बाद बिग बॉस ने पहले सभी सदस्यों को फटकार लगाई. इसके बाद टास्क रद्द करने का फैसला लिया. टास्क रद्द होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स देवोलीना को दोषी ठहराते नजर आये.
Mia Khalifa ने 9 लाख में करवाई ब्रेस्ट सर्जरी, वीडियो में किया खुलासा, हुआ वायरल
-बिचकुले के किस मांगने पर भड़कीं देवोलीना
कल के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत बिचकुले के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. टास्क के दौरान अभिजीत बिचकुले देवोलीना की मदद करते दिखाई दिये. जिसके बदले उन्होंने देवोलीना से Kiss की मांग करी. टास्क रद्द होने के बाद देवोलीना ने अभिजीत की इस हरकत को मुद्दा बनाया, जिसके बाद आधे घरवाले अभिजीत के सपोर्ट में खड़े थे, तो आधे देवो के.
-रश्मि देसाई हुई इमोशनल
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. शो खत्म होने के बाद दोनों की दोस्ती और गहरी होगी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये दोस्ती दुश्मनी में बदलती जा रही है. देवोलीना चाहती हैं कि रश्मि देसाई उनकी हर बात सुने, लेकिन जब रश्मि ने ऐसा नहीं किया, तो देवो उन पर गजरती हुईं दिखीं. यही नहीं, लड़ाई के दौरान देवोलीना ने रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला के कनेक्शन तक जिक्र कर डाला. देवो का ये रूप देख कर रश्मि देसाई काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
अब देखते हैं कि आगे-आगे घर में और कौन सी लड़ाईयां देखने को मिलती हैं.