बिग बॉस 14 के लिए बुधवार का दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा रहा. एक तरफ पहली बार पवित्रा पुनिया और एजाज खान को रेड जोन में रखा गया, तो वहीं दूसरी तरफ सभी सीनियर्स ने भी घर से विदा ली. लेकिन एक और कंटेस्टेंट जिन्हें बेघर होना पड़ा, वो हैं शहजाद देओल. शहजाद को एलिमिनेट तो वीकेंड के वार पर ही कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों तक उन्हें 'गायब' का टैग देकर घर में ही रहने दिया गया था. लेकिन अब वे भी आउट हो चुके हैं.
एविक्ट होते ही शहजाद का बयान
अपने एविक्शन से शहजाद देओल नाराज हैं. उन्होंने बेघर होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिए शहजाद ने ना सिर्फ इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि अपने तमाम फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. शहजाद ने लिखा है- मुझे लगा था कि ये निष्पक्ष खेल होगा. लेकिन ये सफर जल्दी खत्म हो गया. मुझे खुशी है कि आप लोगें ने मुझे इतना प्यार दिया. अगर ये फैसला आप पर होता तो मैं घर के अंदर होता, लेकिन यही जिंदगी होती है. कभी फेयर नहीं रहती. मैं आपको एंटरटेन करता रहूंगा, आपका पंजाब दा मुंडा.
सलमान की वजह से हुए बाहर?
अब मालूम हो कि इस बार का एविक्शन जनता के वोट के आधार पर नहीं हुआ था. वोटिंग तो करवाई गई थी, लेकिन एंड में ट्वि्स्ट के तौर पर ये फैसला सीनियर्स के हवाले छोड़ दिया गया. इस फैसले ने शहजाद के फैन्स खासा नाराज हो गए थे. सभी ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था. वहीं शहजाद के एविक्शन के बाद सलमान खान पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगर वे पवित्रा को शहजाद के खिलाफ नहीं उकसाते, तो शायद वे सुरक्षित रहते. लेकिन अब शहजाद बेघर हो चुके हैं और घर में मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट जीतने के लिए एक दूसरे से टक्कर ले रहे हैं.
गेम की बात करें तो पहले कैप्टंसी टास्क की शुरुआत हो चुकी है. घर भी दो ग्रुप में बंटा दिख रहा है और अपनी टीम को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. ऐसे में इस सीजन कौन वो पहला कैप्टन होगा जिसे ना सिर्फ सारी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि कई अहम फैसला लेने का भी मौका मिलेगा. ये जानने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.