बिग बॉस 14 का बुधवार का एपिसोड काफी इमोशनल कर देने वाला रहा. सीनियर्स ने शो को अलविदा कह दिया है. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान लड़ते दिखे. वो तीनों अपनी टीम को जिताने की कोशिश में लगे थे.आखिर में बहुमत के आधार पर फैसला लिया गया. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम (एजाज खान, पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली) का गेम ओवर हो गया.
फूट-फूट कर रोईं निक्की
जब बिग बॉस ने ये बोला कि सिद्धार्थ की टीम का गेम ओवर होता है तो ये सुनते ही निक्की रोने लगीं. इसके बाद बिग बॉस ने बताया कि क्योंकि निक्की पहले से ही कंफर्म हैं वो घर में ही रहेंगी और एजाज खान, पवित्रा पुनिया का गेम ओवर होता है. वहीं शहजाद देओल भी बेघर हो गए. एजाज और पवित्रा के जाने की खबर से ही निक्की फूट-फूट कर रोती हैं. सभी घरवाले उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं. गौहर-पवित्रा भी उन्हें शांत कराते हैं.
निक्की ने जैस्मिन को क्यों लगाया गले?
शो में जैसे ही एजाज और पवित्रा बाहर जाते हैं निक्की आकर जैस्मिन को गले लगाती हैं. उनसे सॉरी बोलती हैं. जैस्मिन निक्की से बोलती हैं तुम्हें जैसे रहना है रहो, पर गाली मत दो, मुझे उससे दिक्कत है. और जो सॉरी बोलता है वो बड़ा होता. बता दें कि घर में निक्की और जैस्मिन के बीच इक्वेशन ठीक नहीं है. एक टास्क में निक्की ने जैस्मिन को गाली दी थी, जिसके बाद से जैस्मिन निक्की ने काफी गुस्सा हैं.
रेड जोन में एजाज-पवित्रा
शो में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने घर के एक नए हिस्से का खुलासा किया. इस हिस्से को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. एजाज और पवित्रा रेड जोन में ही रह रहे हैं. एजाज-पवित्रा के आने से निक्की खुश दिखीं.