बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने आते ही जैस्मिन भसीन को उनकी गलती के लिए फटकार लगाई. ये गलती थी राखी सावंत के साथ की गई बदतमीजी. दरअसल, बीते दिनों जैस्मिन की वजह से राखी सावंत की नाक पर चोट लग गई. इसके बाद राखी ने चोट का जिक्र करते हुए कुछ ओवर रिएक्ट किया लेकिन जैस्मिन उनका मजाक उड़ाने में लगी रहीं. शनिवार के एपिसोड में सलमान ने राखी सावंत की नोज इंजरी को लेकर सच बताया.
राखी की नोज इंजरी की सच्चाई
इस पूरे मामले को लेकर सलमान काफी भड़के हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि राखी सावंत को सच में चोट लगी थी. इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स से सलाह ली और राखी को मेडिकल हेल्प दी गई थी. सलमान ने आगे कहा कि थर्मोकॉल और रबर में फर्क होता है. इसलिए जैस्मिन को ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए था. राखी के साथ ये हरकत करने के बाद भी जैस्मिन उनका मजाक उड़ाती रहीं, जो कहीं से भी सही नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि जैस्मिन ने इतना कुछ करने के बाद भी एक सॉरी तक नहीं कहा.
जैस्मिन ने दी ये सफाई
इस पर जैस्मिन ने भी अपनी सफाई दी. जैस्मिन ने कहा कि जब राखी को जब चोट लगी उसके बाद वो अपना सिर डायनिंग टेबल पर पटकने लगी. राखी की चोट लगने वाली बातों पर उन्हें विश्वास नहीं था इसलिए उन्होंने सॉरी नहीं कहा. वे बार-बार बिग बॉस से कन्फेशन रूम में उसे बुलाने को कह रही थी कि सच का पता चल सके. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें नहीं बुलाया, जिस कारण जैस्मिन को राखी की चोट ड्रामा भी लगा. जैस्मिन ने कहा कि अगर उन्हें बिग बॉस कह देते कि राखी को सच में चोट लगी है तो वे राखी से माफी मांग लेतीं.
जैस्मिन की माफी पर राखी ने ऐसे किया रिएक्ट
राखी की नोज इंजरी को लेकर काफी बवाल मचा. सलमान के सच बताने के बाद जैस्मिन ने राखी से माफी मांगी. राखी ने भी जैस्मिन की हरकत पर उन्हें तुरंत माफ कर दिया. मालूम हो कि जैस्मिन और राखी के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी टेंशन चल रही है.