scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर आए 'तितलियां' फेम हार्डी-सरगुन, घरवालों को खिलाए मिर्ची के लड्डू

शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जहां सलमान, सरगुन और हार्डी का स्वागत करते हैं. सरगुन और हार्डी प्रोमो में घरवालों को एक टास्क देते नजर आ रहे हैं. इस टास्क में घरवालों को ऐसे सदस्य का नाम लेना है जिन्होंने उनके साथ फरेब किया. इसके बाद उन्हें सदस्य का नाम लेते हुए किए गए फरेब के बारे में बताना है और फिर उन्हें मिर्ची के लड्डू ख‍िलाने हैं.

Advertisement
X
 हार्डी संधू, सलमान खान, सरगुन मेहता
हार्डी संधू, सलमान खान, सरगुन मेहता

ब‍िग बॉस 14 में वीकेंड का वार में डबल धमाल होने वाला है. जहां शन‍िवार को सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई वहीं रव‍िवार को शो में दो बड़े सेलेब्स श‍िरकत करने वाले हैं. ये दो सेलेब्स हैं पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता. सोशल मीड‍िया पर आजकल इन दोनों का गाना तितलियां वरगा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जहां सलमान, सरगुन और हार्डी का स्वागत करते हैं. सरगुन और हार्डी प्रोमो में घरवालों को एक टास्क देते नजर आ रहे हैं. इस टास्क में घरवालों को ऐसे सदस्य का नाम लेना है जिन्होंने उनके साथ फरेब किया. इसके बाद उन्हें सदस्य का नाम लेते हुए किए गए फरेब के बारे में बताना है और फिर उन्हें मिर्ची के लड्डू ख‍िलाने हैं. प्रोमो में सरगुन सबसे पहले निक्की तंबोली को बुलाती हैं जो कि राहुल वैद्य का नाम लेती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देखें आजतक लाइव TV

राखी-सलमान के डांस का तड़का 

इस प्रोमो से पहले एक और प्रोमो सामने आया था जिसमें अर्शी खान, रुबीना दिलैक को मिर्ची के लड्डू खिलाती हैं. शो का यह टास्क घरवालों के दिल में किसके लिए क्या जगह है, उसकी एक परत और खोलने वाला है. वहीं वीकेंड का वार में राखी सावंत भी लावनी डांस का जलवा बिखरने वाली हैं. उनके साथ-साथ सलमान खान भी शो में जमकर डांस करते दिखेंगे. 

Advertisement

सोनाली को लगी फटकार 

शन‍िवार के एप‍िसोड की बात करें तो शो में सलमान खान ने घरवालों को काफी कुछ सुनाया. खासकर सोनाली फोगाट को गाली देने की बात पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने रुबीना संग सोनाली की हुई लड़ाई पर मुद्दा उठाया और कहा कि सोनाली का बर्ताव बिल्कुल सही नहीं था. 


 

Advertisement
Advertisement