बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक एक क्लब में गाना गाती दिखाई पड़ रही हैं. इस वीडियो में राखी एक ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहने स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं जहां क्लब में लाइव सिंगिंग सेशन चल रहा है.
वह परदेसिया सॉन्ग से अपनी परफॉर्मेंस शुरू करती हैं और क्राउड जमकर उन्हें चीयर करता है. इस दौरान वह बिग बॉस 14 का अपना मीम सॉन्ग क्या ये सांधनी थी परफॉर्म किया. उनकी इस गाने की परफॉर्मेंस पर क्राउड जमकर हंसता है. राखी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "गोवा में जमकर मस्ती की, मैं जमकर एन्जॉय कर रही हूं, शुक्रिया प्रभु."
मालूम हो कि होली के मौके पर भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लाल लहंगा पहने नजर आई थीं. इस वीडियो में राखी होली सॉन्ग पर डांस करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि वह होली के बाद गोवा में वक्त बिताने आ गईं. बता दें कि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद राखी सावंत अपनी मां के इलाज में व्यस्त थीं जो कि कीमोथैरिपी सेशन्स ले रही हैं.
14 लाख लेकर घर से निकल गई थीं राखी
बिग बॉस के इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाली राखी ने एंटरटेनमेंट का लेवल अचानक काफी तेजी से ऊपर पहुंचा दिया था. वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहीं लेकिन जब बात आई ब्रीफकेस के साथ घर से बाहर जाने या आगे बढ़ने में से किसी एक का चुनाव करने की तो राखी ने 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर जाने का फैसला किया.