scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला ने शर्टलेस फोटो में फ्लॉन्ट किए एब्स, क्रेजी हुए फैंस

कोरोना की वजह से इन दिनों जिम बंद हैं. सेलेब्स घर पर ही वर्कआउट करने को मजबूर हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला को भी जिम की याद सता रही है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसमें उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं.

फैंस के बीच वायरल सिद्धार्थ की शर्टलेस फोटो
ये फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा- ''सोशल मीडिया पर रहने के लिए मुझे क्या क्या करना पड़ता है. लेकिन हां ये जरूर है कि मैं जिम को मिस कर रहा हूं.'' हालांकि ये तस्वीर लेटेस्ट नहीं बल्कि पुरानी है. एक्टर की टोन्ड फिजीक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. फोटो में सिद्धार्थ ने ग्रे कलर के शॉर्ट्स पहने हैं. जिम में वर्कआउट के दौरान ये फोटो ली गई है. 

ट्रोल्स के खिलाफ सोनम कपूर का एक्शन, सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन किया ऑफ

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Things I need to do to be on social media 😋.... but yes missing the gym 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सिद्धार्थ की इस फोटो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. वे फोटो में काफी हैंडसम लग रहे हैं. बिग बॉस 13 में उनका वजन बढ़ गया था. शो से निकलने के बाद एक्टर ने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया. उनके जिम लुक की कई तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन कोरोना की वजह से इन दिनों जिम बंद हैं. सेलेब्स घर पर ही वर्कआउट करने को मजबूर हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला को भी जिम की याद सता रही है.

Advertisement

सुशांत की मौत पर गलीबॉय सिद्धांत का नोट, सोचा था मिलकर भोजपुरी में बतियाएंगे तुमसे गुरु

सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 13 से निकलने के बाद उनका म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा रिलीज हुआ था. जिसमें वे अपनी दोस्त शहनाज गिल के साथ नजर आए थे. ये गाना बेहद हिट हुआ था. इसके बाद उनके और भी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में थे. लेकिन तब तक कोरोना के कहर की वजह से शूट करने की मनाही हो गई.

Advertisement
Advertisement