सिद्धार्थ शुक्ला ने जब से बिग बॉस जीता है उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर एक्टर की हर पोस्ट जमकर वायरल होती है और फैंस की दीवानगी उनके प्रति कम होती नहीं दिखती. इस लॉकडॉन के बीच भी सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैन्स से लगातार रूबरू हो रहे हैं. वह हमेशा कुछ ना कुछ मोटिवेशनल पोस्ट के जरिए फैन्स की हिम्मत बढ़ा रहे हैं.
सिद्धार्थ ने पूछा- How’s The Josh
अब एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, विक्की कौशल के पद चिन्हों पर चल पड़े हैं. उन्होंने विक्की की फिल्म उरी के फेमस डायलॉग के जरिए फैन्स का हालचाल पूछा है. एक्टर ट्वीट कर कहते हैं -आप जब भी कुछ भी कीजिए हमेशा पूरी ताकत लगा दीजिए. किसी को भी नहीं पता अगला मौका आपको कब मिलेगा. तो जरा बताइए हाउ इज द जोश.
सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट पर फैंस के मजेदार जवाब देखने को मिल रहे हैं एक यूजर लिखते हैं - सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का जोश कभी भी कम नहीं हो सकता. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं- सिद्धार्थ जब भी आप ऑनलाइन आते हैं आपके फैंस का जोश वैसे ही काफी ज्यादा बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर और भी लोगों का इस पोस्ट पर ऐसा ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है.Give it all you've got because you never know if there's going to be a next time......Try and fail but don't fail to try.....So howz the Josh Guys !
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) June 12, 2020
OMG I was sleeping and I just woke up. The first thing I see is your tweet. I was missing you so much. I am so glad you tweeted. My josh is sleepy right now. How's your josh 😚😚😚😚😚💕💕💕💕💕 pic.twitter.com/jquFB6cjUp
— sal. (@saleha_xo) June 12, 2020
Josh is veyyyy high when u come Online babyyy... please see my small effort na siddi @sidharth_shukla sid❤❤😘😘😘 pic.twitter.com/8NmH7eilbT
— 🇮🇳 BELLA CIAO 🎭❤🖤 (@Koelbhattachar3) June 12, 2020
High Bro... Sidharth Shukla K Fans Ka Josh Km Ho Hi Nahi Skta 😎💪 We Love You ❤ U Are The Best..😌
— Nayan Agrawal (@iamnayanAG) June 12, 2020
लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट बनी कृति, बनाया चिकन, मल्टीग्रेन चॉकलेट केक
अजय की फिल्म भुज को थियेटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, OTT रिलीज को किया बायकॉट
एकता की नई सीरीज में आएंगे नजर
वैसे इस लॉकडाउन के बीच सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वह लगातार ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए ना सिर्फ फैन्स काफी एंटरटेन हो रहे हैं बल्कि वो एक्टर की तारीफ करते भी नहीं थक रहे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला पिछली बार शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आए थे. उस गाने में सिडनाज की केमिस्ट्री ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था. वह गाना लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था. वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते हैं. ऐसे में फैन्स काफी उत्साहित हैं.