बिग बॉस फेम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना शो से बाहर आने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी रही हैं. उनका म्युजिक वीडियो कल्ला सोड़ा काफी पॉपुलर हुआ था और हिमांशी सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रही हैं. लॉकडाउन के दौरान भी वह फैन्स के साथ अपनी रील लाइफ से जुड़े लम्हे साझा करती रही हैं.
हाल ही में हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. हिमांशी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है. इस फोटो में काफी इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं और हिमांशी के फैन्स को भी उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आई है.
महज 2 घंटे में तकरीबन ढाई लाख लोग हिमांशी खुराना की इस तस्वीर को लाइक और शेयर कर चुके हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने हिमांशी की इस तस्वीर की काफी तारीफ की है. हिमांशी ने अपने बालों को खुला रखा है और गले में एक खूबसूरत नेकलेस पहन रखा है जो काफी कूल लग रहा है. इस तस्वीर को फैन पेज धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं.
स्पॉटबॉय के साथ खास बातचीत में हिमांशी खुराना के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह जल्द ही Polycystic ovary syndrome (PCOS) से निजात पाने के लिए सर्जरी करवाएंगी. उन्होंने कहा कि उनका PCOS काफी बिगड़ गया है. सूजन काफी बढ़ गई है जिसके चलते उन्हें चलने फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें-
बीएमएसी की कार्रवाई पर कंगना का रिएक्शन, मेरी मुंबई अब PoK हो गई
48 करोड़ का है कंगना का दफ्तर, देखें-बीएमसी के हथौड़े ने कैसे मचाई तोड़फोड़