टीवी सीरियल के जरिए एक्टिंग में नाम कमाने वाले एक्ट्रेस में देवोलीना भट्टाचार्य भी काफी आगे हैं. साथ निभाना साथिया से उन्हें पहचान मिली, गोपी बहू के तौर पर वो घर घर में फेमस हुईं, जिसके बाद उन्होंने कई रोल किए लेकिन पहचान टीवी एक्ट्रेस की ही बनी रही. बिग बॉस 13 में भी उन्होंने हिस्सा लिया था जहां उन्हें चोट लग गई थी. बैक इंजरी के कारण उन्हें शो छोड़ना भी पड़ा था.
देवोलीना ने पोस्ट कर किया खुलासा
देवलीना ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि चोट लगने के बाद वो कैसे प्रभावित हुई थीं. उन्हें एक वक्त में लगने लगा था कि वो फिर से नॉर्मल जिंदगी नहीं जी पाएंगी. दर्द में होने के बाद भी वो लोगों से कहती थीं कि सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. हालांकि, अब देवोलीना ने बिग बॉस 13 के फोटो शेयर करते हुए सबको भरोसा दिलाया है कि सबकुछ जल्द सही हो जाएगा.
देवोलीना ने पोस्ट में लिखा- मेरी मुस्कान के पीछे जो दर्द था वो सिर्फ मुझे, मेरे हाउसमेट, डॉक्टर और भगवान को ही पता था. उन्हें ही पता था कि मैं कितना दर्द सह रही हूं. जब भी मैं दर्द से परेशान होती, उम्मीद कम पड़ती तो मैं ये पिक्चर देख लेती और सोचती सबकुछ सही हो जाएगा. हम ऐसा कर सकते हैं. हम सभी किसी भी प्रकार के दर्द, निराशा, निगेटिव विचार से उबर सकते हैं. मैं तो इतनी हेल्पलेस हो गई थी कि सोचने लगी थी कि अब मैं सामान्य जिंदगी नहीं जी पाउंगी.''
स्नेहा उल्लाल ने शेयर किया ब्राइडल फोटोशूट, फैंस बोले- ऐश्वर्या लग रही हो
अब देवोलीना ने अपना उदाहरण देते हुए लिखा- अब देखिए कैसे मैं चल सकती हूं, दौड़ सकती हूं, जिम कर सकती हूं, डांस कर सकती हूं. इस दौरान मेरा साथ देने वाले सभी को शुक्रिया. पोस्ट के साथ देवोलीना ने बिग बॉस घर में ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है.
सेक्शुएलिटी पर खुलासा करने के बाद सिंगर ने काट दिए बाल, ये है वजह
बता दें कि बिग बॉस के घर से देवोलीना मेडिकल इश्यू के कारण बाहर हो गई थीं. घर से बाहर आने के बाद वो हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं, जहां उनका इलाज चला था.