scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: राजकुमार राव ने मारी घर के अंदर एंट्री, हर्ष-भारती ने खूब हंसाया

लोगों का ये मानना है कि राखी सावंत भी इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं. वैसे बस कुछ ही समय में ये खुलासा भी हो ही जाएगा. बिग बॉस के बीते एपिसोड में दमदार एक्टर राजकुमार राव ने बिग बॉस के घर में एंट्री मारी और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

बिग बॉस 14 का फिनाले बेहद करीब आ गया है. कंटेस्टेंट्स ने एक लंबा वक्त बिग बॉस के घर पर बिताया. अब वो घड़ी दूर नहीं जब बिग बॉस 14 के विनर के नाम की घोषणा की जाएगी. ऐसे में बचे हुए 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन जीतेगा इसे लेकर हर बार की तरह इस सीजन में भी फैन्स तरह-तरह की राय रख रहे हैं. अधिकतर लोगों का ऐसा मानना है कि रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 का खिताब जीतेंगी. मगर लोगों का ये भी मानना है कि राखी सावंत भी इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं. वैसे बस कुछ ही समय में ये खुलासा भी हो ही जाएगा. बिग बॉस के बीते एपिसोड में दमदार एक्टर राजकुमार राव ने बिग बॉस के घर में एंट्री मारी और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए.

भिड़े राखी-निक्की- बिग बॉस 14 खत्म होने की कगार पर है मगर निक्की और राखी की लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालिया एपिसोड में भी दोनों एक बार फिर से आपस में भिड़ते नजर आए. ऐसे समय में जब रुबीना और अली दोनों को समझाने के लिए बढ़े तो निक्की ने इसका विरोध किया और मामले से दूर रहने की नसीहत दी. 

बिगबॉस के घर में राजकुमार राव- बिग बॉस के घर में दिग्गज एक्टर राजकुमार राव अपनी फिल्म रूही अफ्जा के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घरवालों से बातचीत भी की. यही नहीं राजकुमार राव ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ एक छोटा सा गेम भी खेला जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे की अलग-अलग दो पर्सनालिटीज के बारे में बताना था. 

रुबीना को पसंद है राहुल की ये बात- रुबीना दिलैक ने बताया कि उन्हें राहुल की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है. ये तो जगजाहिर है कि राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की आपस में कभी नहीं बनी और अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला. 

Advertisement

राखी ने रुबीना को बोला सुशील- भले ही राखी सावंत और रुबीना दिलैक के बीच अनबन रहती हो मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि राखी सावंत को रुबीना की दूसरी साइड भी नजर आती है. इसलिए जब राजकुमार ने राखी से रुबीना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे सुशील हैं और केयरिंग हैं. 

राहुल ने अली के बारे में रखी अलग राय- राहुल वैद्य और अली गोनी की दोस्ती को बिग बॉस 14 की सबसे सफल जोड़ी माना जा रहा है. दोनों के बीच बुहत कम ही अनबन देखनो को मिली. ना के बराबर दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे. राहुल वैद्य ने कहा कि अली उनके भाई हैं मगर कभी कभी वे जिस थाली में खाते हैं... इतना ही कह कर उन्होंने आगे की बात समझ लेने को कहा. चाहें जो भी हो मगर अंत तक राहुल और अली की बॉन्डिंग बेहद शानदार रही है. 

भारती-हर्ष ने मारी एंट्री- भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया ने भी बिग बॉस 14 के घर के अंदर दस्तक दी. दोनों ने ये भी कहा कि कपल बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे. इस दौरान भारती सिंह बिग बॉस के स्टेच्यू के साथ शरारत करती नजर आईं. उन्होंने आते ही माहौल खुशमिजाज कर लिया और घरवाले उनकी बातों पर खूब हंसते नजर आए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement