scorecardresearch
 

अनुष्का का सच आएगा सामने, लक्ष्मी से होगी झड़प, सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में एक नया खुलासा होने जा रहा है. शो में अनुष्का के किरदार का सच सभी घरवालों के सामने आएगा. इसी बीच घर में लक्ष्मी भी पहुंचेगी और घरवालों से मिलेगी. अनुष्का घरवालों से बदतमीजी करेगी जिसमें वो घर से बाहर नहीं जाएगी.

Advertisement
X
भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल
भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल

जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में रोज एक नया खुलासा होते रहता है. सीरियल्स में किरदार अपने लोगों से कोई ना कोई सच छुपाता ही रहता है जिसका खुलासा कभी ना कभी हो ही जाता है. इस बार शो में अनुष्का के किरदार का खुलासा होने वाला है. घरवालों को उसकी सच्चाई का पता चलने वाला है जिससे वो परेशान होने वाले हैं.   

अनुष्का का सच आया सामने

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां आयुष घरवालों के सामने अनुष्का का सच लाता है. उसके पास एक वीडियो होता है जिसमें अनुष्का अपने पूर्व पति के साथ दिखाई देती है. आयुष अनुष्का का पति है और वो घरवालों को अनुष्का की असलीयत के बारे में बताता है. सभी ये देखकर दंग रह जाते है कि आखिर अनुष्का अपने पूर्व पति के साथ क्यों है, तो वो उसका कारण आयुष को बताती है. उसका कहना होता है कि आयुष उसका ध्यान नहीं रखता. 

देखें सास बहू बेटियां: 

आयुष अपनी सफाई देता है लेकिन इतने में घरवाले उसकी बात मानते, घर में लक्ष्मी की एंट्री हो जाती है. ऋषि लक्ष्मी को लेकर घर आता है और साथ ही अनुष्का की सच्चाई भी सभी को बताता है. घरवाले उसकी बातों का यकीन कर लेते हैं, अनुष्का भी गुस्से में सब सच उगल लेती है. वो बदतमीजी पर उतर आती है जिसमें उसकी मां करिश्मा उसे एक थप्पड़ लगा देती है. लेकिन उसकी बदतमीजी कम नहीं होती, वो घर छोड़कर जाने को राजी नहीं होती है. अब देखना होगा कि आखिर कैसे लक्ष्मी घरवालों को इस परेशानी से निकाल पाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement